ETV Bharat / state

अबीर-गुलाल लगते ही खिल उठे चेहरे, लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर अपनों को लगाया रंग - happy holi

गढ़वा के लोगों ने जमकर होली खेली. लोग होली के रंग में डूबे रहें और एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर रंग लगाया.

holi festival celebrated in garhwa
होली खेलते हुए
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 1:45 AM IST

गढ़वा: जिले में होली की खुमारी छायी रही. हर ओर लोग होलियाना मूड में नजर आएं. पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और लड़कियों ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को होली की बधाई दी. कुछ लोग केवल सूखे अबीर से होली खेल ताकि कोरोना वायरस को फैलने का कोई मौका न मिल सके.

देखें पूरी खबर

गढ़वा में रोड से गुजरना वाले लोगों पर छतों से रंगों की वर्षा की गई. वहीं कई टोली में बंटे युवा लोगों का रास्ता रोककर उन्हें रंगों में गोत नजर आएं. कई लोग बाजा-गाजा के साथ होली की मस्ती में डूबे हुए थे. खुशियों के इस पर्व के मौके पर घरों में विशेष पकवान बने थे. जिसे घर मे आने वाले लोगों को परोसा जा रहा था.

ये भी देखें- रांची में होली की छायी खुमारी, सड़कों पर नहीं चल रही गाड़ियां

होली की मस्ती में हुड़दंग करती फिर रही लड़कियों और महिलाओं की एक टोली ने इस रिपोर्टर को भी घेर लिया और अबीर-गुलाल से रंग दिया. टोली में शामिल सुशीला, रीना, गुड़िया, बीटी, बेबी, बबली ने कहा कि कोरोना वायरस न फैले इस कारण वे रंगों के बजाय सूखे अबीर से होली खेल रहे थे.

गढ़वा: जिले में होली की खुमारी छायी रही. हर ओर लोग होलियाना मूड में नजर आएं. पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और लड़कियों ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को होली की बधाई दी. कुछ लोग केवल सूखे अबीर से होली खेल ताकि कोरोना वायरस को फैलने का कोई मौका न मिल सके.

देखें पूरी खबर

गढ़वा में रोड से गुजरना वाले लोगों पर छतों से रंगों की वर्षा की गई. वहीं कई टोली में बंटे युवा लोगों का रास्ता रोककर उन्हें रंगों में गोत नजर आएं. कई लोग बाजा-गाजा के साथ होली की मस्ती में डूबे हुए थे. खुशियों के इस पर्व के मौके पर घरों में विशेष पकवान बने थे. जिसे घर मे आने वाले लोगों को परोसा जा रहा था.

ये भी देखें- रांची में होली की छायी खुमारी, सड़कों पर नहीं चल रही गाड़ियां

होली की मस्ती में हुड़दंग करती फिर रही लड़कियों और महिलाओं की एक टोली ने इस रिपोर्टर को भी घेर लिया और अबीर-गुलाल से रंग दिया. टोली में शामिल सुशीला, रीना, गुड़िया, बीटी, बेबी, बबली ने कहा कि कोरोना वायरस न फैले इस कारण वे रंगों के बजाय सूखे अबीर से होली खेल रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.