गढ़वा: जिले में होली की खुमारी छायी रही. हर ओर लोग होलियाना मूड में नजर आएं. पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और लड़कियों ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को होली की बधाई दी. कुछ लोग केवल सूखे अबीर से होली खेल ताकि कोरोना वायरस को फैलने का कोई मौका न मिल सके.
गढ़वा में रोड से गुजरना वाले लोगों पर छतों से रंगों की वर्षा की गई. वहीं कई टोली में बंटे युवा लोगों का रास्ता रोककर उन्हें रंगों में गोत नजर आएं. कई लोग बाजा-गाजा के साथ होली की मस्ती में डूबे हुए थे. खुशियों के इस पर्व के मौके पर घरों में विशेष पकवान बने थे. जिसे घर मे आने वाले लोगों को परोसा जा रहा था.
ये भी देखें- रांची में होली की छायी खुमारी, सड़कों पर नहीं चल रही गाड़ियां
होली की मस्ती में हुड़दंग करती फिर रही लड़कियों और महिलाओं की एक टोली ने इस रिपोर्टर को भी घेर लिया और अबीर-गुलाल से रंग दिया. टोली में शामिल सुशीला, रीना, गुड़िया, बीटी, बेबी, बबली ने कहा कि कोरोना वायरस न फैले इस कारण वे रंगों के बजाय सूखे अबीर से होली खेल रहे थे.