गढ़वा: होली की उमंग में डूबे गढ़वा में आरएसएस की ओर से रामलला मंदिर में होली मिलन कार्यक्रम किया गया. होली के धार्मिक गीतों पर कार्यकर्ताओं ने जमकर मस्ती की. लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आएं. वहीं, कई संगठनों ने अपने-अपने संस्थानों में होली मिलन कार्यक्रम सह होली सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन भी किया. इसके साथ ही विशेष तरह के व्यंजन और ठंडाई की भी व्यवस्था की गई.
जिला प्रचारक सत्यप्रकाश, नगर प्रचारक हरि गोविंद, आशीष वैद्य, ललित पांडेय, कृष्ण मुरारी पांडेय, ब्रजेश उपाध्याय, धनन्जय ठाकुर, श्यामानन्द पांडेय सहित कई कार्यकर्ताओं ने एक पर एक होली के गीत प्रस्तुत किये. अंत में भगवान रामलला जी की विशेष आरती की गई.
ये भी देखें- अपने पैतृक गांव में होली मनाएंगे हेमंत सोरेन, बुधवार दोपहर परिवार समेत जाएंगे CM
कई संगठनों में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
इसी तरह अल्प बचत अभिकर्ता संघ, गढ़वा जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोशिएशन, लायन्स ग्रीन, ग्लोरियस, ताईद संघ, झामुमो, जागृति युवा क्लब, जय माता दी संघ सोनपुरवा, बस कर्मचारी संघ सहित कई संगठनों में होली मिलन सह होली सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया.