गढ़वाः 17 अप्रैल को मेराल थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक का शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव की पहचान सलैया गांव के आशीष कुमार भुइंया के रूप में की गई थी. आशीष की मां ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. शनिवार को गढ़वा पुलिस ने आशीष हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी राजकुमार चंद्रवंशी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःगढ़वा में मौत की ट्राइंगल लव स्टोरी, प्रेमिका के लिए एक प्रेमी ने की दूसरे की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आशीष की जिस लड़की से शादी होने वाली थी. इस लड़की के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आशीष की हत्या कर दी. हत्या की वारदात को तिलक से एक दिन पहले अंजाम दिया गया ताकि लड़की की शादी नहीं हो सके. पुलिस ने बताया कि आशीष की मां प्रभा कुंवर ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी अंजनी कुमार झा ने एसआईटी का गठन किया, ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके.
मेराल थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने जांच-पड़ताल शुरू की. थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि जांच पड़ताल में प्रेम प्रसंग का मामले का पता चला. इसके बाद लड़की की प्रेमी राजकुमार चंद्रवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. इसके बाद राजकुमार के साथ साथ मनदीप पासवान, अमित प्रजापति और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि एक आरोपी सुनील कुमार फरार है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.
थाना प्रभारी ने बताया कि राजकुमार ने आशीष की हत्या के लिए अपने दोस्तों के साथ 15 अप्रैल को योजना बनाई. इस योजना के तहत राजकुमार और उसके दोस्तों ने आशीष को एक ऑटो पर बैठकर रंका से मेराल थाना के पढुआ गांव ले गया जहां मुर्गा और शराब पार्टी की. इसके बाद ऑटो से आशीष को बंडा पहाड़ ले गया जहां उसकी हत्या कर दी. शव की पहचना छिपाने के लिए पत्थर से उसके चेहरे और शरीर को कुचल दिया.