गढ़वा: जिले के कांडी प्रखंड में दम घुटने से चार मजदूर की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सभी मृतक डूमरसोता गांव के थे. फिलहाल चारों की बॉडी मझिआंव रेफरल अस्पताल में पड़ी है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
टैंक के अंदर घुटने लगा था दम
घटना के बारे में बताया जाता है कि कांडी प्रखंड के डूमरसोता गांव के मिथिलेश मेहता अपने भाई अनिल मेहता, नाबालिग बेटा नागेंद्र मेहता और गांव के प्रवीण कुमार मेहता के साथ गांव के ही अखिलेश दुबे नाम के व्यक्ति के मकान में काम करते थे. बुधवार को चारों मकान के शौचालय की टैंक में लगे सेंटरिंग खोलने के लिए टैंक के अंदर घुसे थे. इसी दौरान टैंक में सभी को दम घुटने लगा. वे टैंक के अंदर से कुछ इशारा कर रहे थे, जिसके बाद सभी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और आनन-फानन में वहां से उन्हें रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में नगरपालिका नहीं होने से विकास प्रभावित, नहीं मिलती वित्तीय सहायता: सरयू राय
परिवार में मातम
घटना की सूचना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों के परिजन बैजनाथ मेहता ने बताया कि चारों लोग सेप्टिक टैंक में लगे सेंटरिंग को खोलने के लिए अंदर घुसे थे. चार में से तीन मृतक उनके घर के सदस्य थे. रेफरल अस्तलाल के प्रभारी डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि दम घुटने से सभी की मौत हुई है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर मझिआंव पुलिस इंसेक्टर राजीव कुमार पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गए हैं.