गढ़वा: जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने बीजेपी पर दागी व्यक्ति को टिकट देने का आरोप लगाया गया है. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग जिसे दागी नहीं मान रहा है, उसे दागी कैसे कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-BJP नेत्री शालिनी गुप्ता को नहीं मिला टिकट, नाराज होकर लौटीं कोडरमा
बता दें कि बीजेपी ने विधायक भानू प्रताप शाही को भवनाथपुर विधानसभा से बीजेपी का प्रत्याशी बनाया है. इससे नाराज टिकट के दौड़ में शामिल पूर्व विधायक सह बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने बीजेपी को ही निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने की बात करने वाली बीजेपी ने खुद130 करोड़ रुपये के दवा घोटाला के आरोपी विधायक भानू प्रताप शाही को टिकट दे दिया. इस पर अपना विरोध जाहिर करते हुए पूर्व विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
इस सम्बंध में बीजेपी जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि विधायक भानू प्रताप शाही को पार्टी ने सोच समझकर प्रत्याशी बनाया है. आरोप लगाना आसान है लेकिन आरोप सिद्ध होने पर ही व्यक्ति दागी समझा जाता है और अगर ऐसा होता तो भानू प्रताप शाही को चुनाव आयोग 2014 में ही चुनाव लड़ने से रोक देता और वह विधायक नहीं बनते.