गढ़वा: जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही पूर्व विधायक के निजी सचिव प्रदीप सिंह, सहयोगी मक्तेश्वर पांडेय और रोहित वर्मा भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक
पूर्व विधायक ने पिछले दिनों रांची में गढ़वा विधायक सह झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मुलाकात की थी. जिसके कुछ दिन बाद मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद उनसे मिलने वालों में हड़कंप मच गया था. परंतु पूर्व विधायक अब तक खुल्लेआम इधर-उधर घूमते रहे और लोगों से मिलते रहे.
रविवार को पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव अपने सहयोगियों सहित स्वयं भी कोरोना जांच कराने सदर अस्पतल पहुंचे थे. शाम में उनका और उनके सहयोगियों का रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया. सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने कहा कि पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों को रिम्स कोविड हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है.