गढ़वा: जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क के पकड़े जाने वाले लोगों पर फाइन लगाया जाएगा. उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है. वहीं मंगलवार को खुद डीसी हर्ष मंगला ने बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने आम लोगों को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी. इसके बाद जो भी व्यक्ति बिना मास्क के पकड़े जाएंगे, उनपर सीधे कार्रवाई होगी.
कम्युनिटी ट्रांसमिशन
बता दें कि गढ़वा जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे है. जिले का स्वास्थ्य विभाग ने मान लिया है कि गढ़वा में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. अब यह पता लगाना कठिन हो गया है कि लोग किस व्यक्ति के सम्पर्क में आने से कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. इस गंभीर समस्या को लेकर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. कार्रवाई का भय दिख रहा है. इसके बाद भी कई लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर तफरी करते देखे जा रहे हैं. डीसी में मुख्य बाजार का निरीक्षण किया. वह कई मॉल में भी घूसे और वहां की स्थिति का जायदा लिया.
इसे भी पढ़ें-गढ़वा: जमीन विवाद में धारदार हथियार से हमला, 7 लोग घायल
मास्क पहना अनिवार्य
डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि लोगों को मास्क पहनने के लिए समझाया गया. दुकानदारों और ग्राहकों को जागरूक किया गया. इसके साथ आम राहगीरों को भी मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई. डीसी ने कहा कि अब यह चिन्हित करना मुश्किल है कि किसी खास क्षेत्र में कोरोना है. कोरोना का विस्तार तेज गति से हो रहा है. इसे मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग से ही मात दिया जा सकता है.