गढ़वा: साइबर अपराधियों पर कार्रवाई के लिए मजबूत तोड़ ढूंढने में भले ही पुलिस सक्रिय है, परन्तु अपराधी अपना पैतरा बदलने में माहिर हैं. वर्तमान में गढ़वा के चर्चित व्यक्तियों का फेसबूक मैसेंजर हैक कर उनके ही शुभचिंतकों से एक फेक बैंक अकाउंट में पैसे की मांग की जा रही है. इसका एक भुक्तभोगी गढ़वा जिला बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश निरंजन सिन्हा ने कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है.
गढ़वा जिला बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश निरंजन सिन्हा ने गढ़वा थाने में शिकायत की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका फेसबूक मैसेंजर हैक कर लिया गया है, और उनके मैसेंजर से जुड़े लोगों से जरूरत बताकर पैसे की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में मिली सशर्त रियायत, लोगों से सोशल डिस्टेंसिग की अपील, उल्लंघन करने पर कार्रवाई- DC
पैसे डालने के लिए उन्हें एक बैंक अकाउंट भी दिया जो किसी राजकुमार के नाम पर संचालित हो रहा है. भुक्तभोगी मुकेश निरंजन सिन्हा ने कहा कि उन्हें कई लोगों ने फोन कर पूछा कि कितने पैसे की जरूरत है तब उन्होंने फेसबूक मैसेंजर को चेक किया जिसमें उनके नाम से पैसे मांगने का कई मैसेज थे. गूगल में हैकर्स का लोकेशन बिहार के पटना, किशनगंज, गुलावठी बता रहा है.
पूर्व में भी हुई है ऐसे ठगी
इसके पूर्व भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर पंकज दुबे और राजनीतिक नेता शम्भू चंद्रवंशी के साथ भी ऐसा ही हुआ था. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि साइबर क्रिमिनल अपना अपराध का तरीका बदलते रहते हैं. उन्होंने आम लोगों से किसी तरह के प्रलोभन और किसी भी परिस्थिति में सोशल मीडिया के माध्यम से मांगी गई राशि किसी को न भेजें. ऐसी स्थिति में सीधे थाना से सम्पर्क करें.