गढ़वाः जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है, लेकिन अपराधी दुसाहस करने में बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने मेराल थाना के पेंदली गांव के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उक्त अपराधी ने एक हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए सुपारी ली थी.
हत्या की सुपारी
बता दें कि मेराल थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद चल रहा था. एक पक्ष ने पेदली गांव के सुपारी किलर अपराधी गुड्डू अंसारी को दूसरे पक्ष के प्रमुख व्यक्ति की हत्या की सुपारी दी थी. उक्त सुपारी किलर हत्या की घटना को अंजाम देने की पूरी तैयारी कर ली थी और अपने शिकार का रेकी भी शुरू कर दी थी. पुलिस को इस संभावित हत्याकांड की गुप्त सूचना समय रहते मिल गई. मेराल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो पिस्तौल, 5 राउंड जिंदा कारतूस, 9400 रुपये बरामद किया गया.
और पढें- सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलनः कांग्रेस ने कहा- रघुवर सरकार की वजह से आई है यह समस्या
डीएसपी मुख्यालय दिलीप खलखो ने कहा को गिरफ्तार गुड्डू खान शातिर सुपारी किलर है. वह नक्सली रह चुका है. बस डकैती, अपहरण और आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व में भी जेल जा चुका है. वर्तमान में सुपारी किलर के रूप में अपराध जगत में अपनी गहरी पैठ बना लिया था.