गढ़वा: जिले में मंगलवार को अपराधियों ने बालू लदे एक हाइवा को अगवा कर लिया और भागने लगे. इसी कड़ी में सूचना पाकर पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल भी बरामद किया है.
गढ़वा के बेलचंपा बालू घाट से एक हाइवा पर बालू लोडकर नगर उंटारी की ओर ले जाया जा रहा था. रास्ते में अपराधी उसका पीछा करने लगे और परसवान बिजली सब स्टेशन के पास लुटेरों ने हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया और हाइवा चालक वहीं एक पेड़ में बांध दिया, साथ ही उसके मोबाइल भी छीन लिए. बाद में एसपी श्रीकांत एस खोटरे को मामले की सूचना मिली और उन्होंने रमना पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः अपराध पर नकेल, एक महीने में 200 अपराधियों की हुई धरपकड़
इसके बाद पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया. मेराल थाना के पढुआ मोड़ के समीप पुलिस ने हाइवा को रोक लिया. इस दौरान अपराधी ने गन दिखाकर पुलिस को डराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार महतो ने सूझबूझ से काम लिया और अपराधी हजरत अंसारी को सरेंडर करने पर विवश कर दिया. मामले में थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने कहा कि एसपी की सूचना और निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही. इस गिरोह के बाकी अपराधी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे.