गढ़वा: पुलिस ने जिले के भंडरिया थाना के महुआ टिकर प्राथमिक विद्यालय में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. यह कोई नक्सली घटना न होकर बल्कि बदले के लिए रची गई साजिश थी. यह साजिश रची थी एक पति ने अपनी पत्नी को मारने के लिए. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 26 जनवरी को घटी थी.
ये भी देखें- आज से मौसम साफ होने के आसार, लेकिन अभी और सताएगी सर्दी
अनूप इस काम में फेल हो गया तो उसने लातेहार जिले के महुआडांड़ के वीरेंद्र खरवार से 10000 रुपए में हैंड ग्रेनेड खरीदा और उसे 25 जनवरी की शाम में स्कूल के झंडोतोलन स्थल पर लगाकर पत्थर से ढंक दिया. उसकी योजना के मुताबिक जब उसकी पूर्व पत्नी झंडोतोलन के समय उक्त पत्थर को हटाने का प्रयास करेगी तो ग्रेनेड फट जाता और उसकी मौत हो जाती.
यह घटना 26 जनवरी को झंडोतोलन के समय घटित होनी थी. इसलिए पुलिस इसे नक्सली घटना मानती, लेकिन वह ग्रेनेड झंडोतोलन से पहले ही फट गया. पुलिस ने अनुसंधान कर इसका खुलासा कर दिया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि पति अपनी पूर्व पत्नी से प्रतिशोध लेना चाहता था, इसलिए उसने साजिश रची थी.