ETV Bharat / state

झारखंड के गढ़वा में जमीन पर कब्जा कराने गई पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष, मजिस्ट्रेट सहित 11 घायल

झारखंड के गढ़वा में जमीन पर कब्जा कराने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की बीच झड़प हो गई. एक ओर से पत्थरबाजी हुई तो दूसरी ओर से फायरिंग. इस मामले में मजिस्ट्रेट सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. Clash between police villagers in Garhwa.

Clash between police villagers in Garhwa
Clash between police villagers in Garhwa
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 7:41 PM IST

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले में कोर्ट के आदेश पर बुधवार को एक जमीन पर दखल दिलाने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान मजिस्ट्रेट सहित 11 पुलिस जवान और कर्मी जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें- माइंस संचालक और ग्रामीणों में झड़प, लाइसेंसी हथियार से फायरिंग, रोड टूटने का विरोध कर रहे थे ग्रामीण

ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने भी चार राउंड फायरिंग की और लाठियां चलाईं. घायल जवानों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के बहियार गांव की है.

बताया गया कि दो लोगों के बीच जमीन विवाद में कोर्ट ने प्रेमनाथ उरांव नामक व्यक्ति के पक्ष में फैसला दिया था और जमीन पर दखल दिलाने का आदेश दिया था. इसका अनुपालन कराने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की पुलिस बल के साथ बुधवार को गांव पहुंचे थे. जमीन की मापी कराई जा रही थी, इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक हमला कर दिया.

घायलों में दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, नगर उंटारी थाना प्रभारी विकास कुमार, कोर्ट नाजिर रवि किशोर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रमाकांत यादव, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार रजक, विकेश कुमार, पुलिस जवान नरेंद्र कुमार, संजय हेंब्रम, विजेंद्र कुमार सिंह, रामदेव उरांव आदि शामिल हैं.

पुलिस पर हमला करने वाले एक हमलावर कुलदीप उरांव को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं. एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- आईएएनएस

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले में कोर्ट के आदेश पर बुधवार को एक जमीन पर दखल दिलाने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान मजिस्ट्रेट सहित 11 पुलिस जवान और कर्मी जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें- माइंस संचालक और ग्रामीणों में झड़प, लाइसेंसी हथियार से फायरिंग, रोड टूटने का विरोध कर रहे थे ग्रामीण

ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने भी चार राउंड फायरिंग की और लाठियां चलाईं. घायल जवानों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के बहियार गांव की है.

बताया गया कि दो लोगों के बीच जमीन विवाद में कोर्ट ने प्रेमनाथ उरांव नामक व्यक्ति के पक्ष में फैसला दिया था और जमीन पर दखल दिलाने का आदेश दिया था. इसका अनुपालन कराने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की पुलिस बल के साथ बुधवार को गांव पहुंचे थे. जमीन की मापी कराई जा रही थी, इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक हमला कर दिया.

घायलों में दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, नगर उंटारी थाना प्रभारी विकास कुमार, कोर्ट नाजिर रवि किशोर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रमाकांत यादव, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार रजक, विकेश कुमार, पुलिस जवान नरेंद्र कुमार, संजय हेंब्रम, विजेंद्र कुमार सिंह, रामदेव उरांव आदि शामिल हैं.

पुलिस पर हमला करने वाले एक हमलावर कुलदीप उरांव को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं. एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.