गढ़वाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. इसी मुहिम के तहत आज वो गढ़वा पहुंचेंगे. यहां आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत आयोजित कार्यक्रमा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. वहीं इस मौके पर करोड़ों की योजना की सौगात भी देंगे.
बता दें कि गढ़वा के मेराल प्रखंड स्थित पेशका हाई स्कूल मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीसी शेखर जमुआर ने खुद सारी तैयारियों का जायजा लिया है. अधिकारयों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री यहां करोड़ों की योजना की सौगात जिले के लोगों को देंगे. वो लगभग दो दर्जन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गढ़वा पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर लोगों काफी उत्साह है. वो पेशका में कार्यक्रम स्थल के पास ही बने कृषक पाठशाला का भी निरीक्षण कर सकते हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिनों तक पलामू प्रमंडल के दौरे पर ही रहेंगे. आज (30 नवंबर) शाम हो गढ़वा से पलामू पहुंचेंगे. पलामू में वो आज प्रमंडलीय स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. संगठन की मजबूती और आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. 1 दिसंबर को पलामू के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः
लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास