गढ़वाः जिले के केतार थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि एसपी इसे छेड़खानी का मामला बता रहे हैं.
भुक्तभोगी लड़कियों ने थाना में शिकायत की थी कि वे दोनों महुआ चुनने घर से बाहर निकली थीं. अंधेरा का लाभ उठाकर गांव के ही दो युवक उन्हें पकड़कर कुछ दूर ले गए और उनके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों को आईपीसी की धारा 376 और 6 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दोनों लड़कियों का गढ़वा कोर्ट में आईपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया, जिसमें लड़कियों ने दुष्कर्म की घटना से इनकार कर दिया, केवल छेड़खानी की बात स्वीकार की. दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी लड़कों का लड़कियों से साथ कई दिनों से मिलना-जुलना हो रहा था जिससे ग्रामीण आहत थे. रात में ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था जिसके बाद लड़कियों ने थाना में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी थीं.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि लड़कियों ने थाना में दुष्कर्म की शिकायत की थी, जबकि 164 के तहत दर्ज अपने बयान में लड़कियों ने दुष्कर्म से इनकार किया है. लड़कियों ने कहा कि दोनों युवक मोबाइल मांग रहे थे, नहीं देने पर वे उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे और मोबाइल छीन कर ले गए. बाद में लड़के उनका मोबाइल फेंक कर वहां से भाग गए. एसपी ने कहा कि लड़कियों का मेडिकल जांच भी कराया गया गया है. इस कांड का अनुसंधान जारी है.
गढ़वाः दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, आरोपी दोनों युवक भेजे गए जेल - गढ़वा में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला
गढ़वा के केतार थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि लड़कियों ने थाना में दुष्कर्म की शिकायत की थी, जबकि 164 के तहत दर्ज अपने बयान में लड़कियों ने दुष्कर्म से इनकार किया है.
![गढ़वाः दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, आरोपी दोनों युवक भेजे गए जेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6830273-889-6830273-1587124379499.jpg?imwidth=3840)
गढ़वाः जिले के केतार थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि एसपी इसे छेड़खानी का मामला बता रहे हैं.
भुक्तभोगी लड़कियों ने थाना में शिकायत की थी कि वे दोनों महुआ चुनने घर से बाहर निकली थीं. अंधेरा का लाभ उठाकर गांव के ही दो युवक उन्हें पकड़कर कुछ दूर ले गए और उनके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों को आईपीसी की धारा 376 और 6 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दोनों लड़कियों का गढ़वा कोर्ट में आईपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया, जिसमें लड़कियों ने दुष्कर्म की घटना से इनकार कर दिया, केवल छेड़खानी की बात स्वीकार की. दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी लड़कों का लड़कियों से साथ कई दिनों से मिलना-जुलना हो रहा था जिससे ग्रामीण आहत थे. रात में ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था जिसके बाद लड़कियों ने थाना में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी थीं.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि लड़कियों ने थाना में दुष्कर्म की शिकायत की थी, जबकि 164 के तहत दर्ज अपने बयान में लड़कियों ने दुष्कर्म से इनकार किया है. लड़कियों ने कहा कि दोनों युवक मोबाइल मांग रहे थे, नहीं देने पर वे उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे और मोबाइल छीन कर ले गए. बाद में लड़के उनका मोबाइल फेंक कर वहां से भाग गए. एसपी ने कहा कि लड़कियों का मेडिकल जांच भी कराया गया गया है. इस कांड का अनुसंधान जारी है.
TAGGED:
गढ़वा में दुष्कर्म का मामला