गढ़वा: जिले के उदसुगी मोड़ पर दिनदहाड़े आसिफ खान की गोली मार कर हत्या कर दी गई. आशीफ छड़-सीमेंट का व्यवसायी था. पुलिस इस हत्या को आपसी रंजिश बता रही है. गुस्साए परिजनों ने मझिआंव मोड़ में तीन घंटे तक पुरजोर विरोध किया और पुलिस से सुरक्षा की मांग की.
जानकारी के अनुसार गढ़वा के पिपरा गांव के रहने वाले हासिब खान पानी पीने के लिए दुकान से बाहर निकले थे. उसी वक्त रेहला की ओर से आ रहे बाइक सवार दो हैल्मेटधारी, वहां पहुंचे और पीछे से आसिफ खान के माथे में तीन गोली मार दी. आसिफ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सांत्वना के लिए हासिब को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी देखें- AJSU में शामिल होंगे MLA कुशवाहा शिवपूजन मेहता, हो सकते हैं NDA के प्रत्याशी
अस्पताल से लाश लेकर सड़क पहुंचे परिजन
इस घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने लाश को अस्पताल से उठाकर मझिआंव मोड़ ले आए, मोड़ को पूरी तरह से जाम कर दिया गया. इस कारण गढ़वा बस स्टैंड से बिहार, यूपी, छतीसगढ़ और जिले के सभी क्षेत्रों में जाने वाले यात्री वाहनों का परिचालन ठप हो गया. गढ़वा-रेहला मार्ग भी पूरी तरह बाधित रहा. परिजन इस बात को लेकर काफी गुस्से में थे, यह उनके घर में हत्या की तीसरी घटना घटी है.
पीड़ित परिवार को मिलेगी सुरक्षा और आर्म्स
सदर एसडीओ प्रदीप कुमार और एसडीपीओ बहामन टूटी ने परिजनों से वार्ता कर हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है. परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने और आर्म्स की लाइसेंस देने की मांगों को मान लिया है. इसके बाद जाम समाप्त हुई. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
मृतक के परिजन शहबाज खान ने कहा कि हत्यारे रेहला की ओर से बाइक पर सवार होकर आए थे. बाइक पर पीछे सवार व्यक्ति ने तीन गोली मारी थी. वहीं, एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. पीड़ित परिवार को सुरक्षा और आर्म्स का लाइसेंस दिया जाएगा.