गढ़वा: जिले के मेराल प्रखंड के कजराठ गांव में अवैध आरा मिल जब्त करने गए वन विभाग के पदाधिकारियों और वनकर्मियों पर कारोबारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हमला कर दिया. जिसमें रेंजर मनोज सिंह, फॉरेस्ट गार्ड संजय यादव, वनकर्मी आनंद कुमार सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने वन विभाग के दो बोलेरो, जीप, कैंपर सहित पांच गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. डीएफओ अरविंद गुप्ता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी.
बता दें कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि वहां मनदीप चौधरी और इतवारी चौधरी अवैध आरा मिल का संचालन कर रहे हैं. उत्तरी वन प्रमंडल के डीएफओ अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और आरा मिल को ध्वस्त करने लगी, तभी आरा मिल कारोबारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लाठी, डंडे और पत्थर से टीम पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- बच्चे हैं भूखे, कीड़े खा रहे अनाज! मीडिया के दबाव से हुआ खुलासा
डीएफओ सहित वन विभाग के लोग किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे. बाद में सूचना मिलने पर मेराल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. डीएफओ अरविंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इसकी सूचना एसपी को दी है. वह खुद थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. अपने स्तर से भी विभागीय कार्रवाई करेंगे.