गढ़वाः कोरोना महामारी को लेकर राज्य में लॉकडाउन लागू है. सभी जिलों में इसका सख्ती से पालन कराने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. गढ़वा जिले में भी प्रशासन इसे लेकर सतर्क है. प्रशासन की इस ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले के एसपी ने निर्देश के बाद सड़कों पर बेवजह तफरी करने पर पुलिस ने 45 बाइक को जप्त किया है. उन्हें फाइन के लिए डीटीओ के पास भेजा जाएगा.
एसपी ने आम लोगों से सड़कों पर बेवजह तफरी नहीं करने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दी है कि नहीं मानने पर उन्हें अरेस्ट भी किया जा सकता है. बता दें कि लॉकडाउन 2 खासकर 20 अप्रैल से कुछ खास क्षेत्रों में लॉकडाउन में छूट देने के बाद कई लोग आजाद होकर सड़कों पर मस्ती करने लगे हैं.
आम लोगों की इस हरकत से ऐसा लगने लगा कि गढ़वा में लॉक डाउन समाप्त हो गया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने स्वयं सड़कों पर इसका नजारा देखा और इस पर नाराजगी जाहिर की.
यह भी पढ़ेंः मेयर ने 55 माह का वेतन नगर निगम को सौंपा, कहा- राष्ट्रीय आपदा में देश के साथ खड़ा हूं
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हर हाल में सड़कों पर बेवजह तफरी करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि सड़कों पर बेवजह तफरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अब उनकी बाइक जप्त होगी और उन्हें फाइन भी देना होगा. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो सकती है. उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.