ETV Bharat / state

कचहरी के सामने चला बुल्डोहर, ऑफिसर ने कहा- जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान - गढ़वा में प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाया

गढवा में जिला मुख्यालय स्थित जिला कोर्ट के सामने प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया गया. लेकिन वो अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद जेसीबी मशीन बुलाई गई और बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. इसी बीच कुछ राजनीतिक दल के नेता अतिक्रमणकारियों के समर्थन में सामने आ गए और वे सीओ से बहस करने लगे.

गढ़वा में प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाया
गढ़वा में प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाया
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 12:14 AM IST

गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित जिला कोर्ट के सामने प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया. इसके बाद दुकानदारों से शाम तक स्वयं से अतिक्रमण हटाने का लिखित आवेदन लिया गया. शाम तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुधवार की सुबह बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाने की बात कही गयी.

दुकानदारों को दिया निर्देश

जिला कोर्ट और डीसी आवास के बीच से एनएच 75 सड़क गुजरी है. कोर्ट के सामने सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण कर कई लोगों ने अपना दुकान खोल लिया था. इस कारण वहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. जाम के कारण उत्पन्न परेशानी की खबर प्रशासन को हमेशा मिल रही थी. वरीय पदाधिकरी के निर्देश पर सीओ जेके मिश्र ने वहां अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस दिया था.

ये भी पढ़ें- दुमका और बेरमो में जीत को लेकर आश्वस्त महागठबंधन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद

सीओ से हुई बहस

मंगलवार को दिन में भी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. लेकिन वो अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद जेसीबी मशीन बुलाई गई और बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. इसी बीच कुछ राजनीतिक दल के नेता अतिक्रमणकारियों के समर्थन में सामने आ गए और वो सीओ से बहस करने लगे. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को तुगलकी फरमान की संज्ञा दी, नेताओं ने सड़क जाम करने की भी धमकी दी. इसी बीच प्रशासन ने दुकानदारों को शाम तक का समय भी दिया. अतिक्रमण नहीं हटने की स्थिति में बुधवार को बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की बात कही गयी है.

क्या है सीओ का कहना

सीओ जेके मिश्र ने कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़क जाम की लगातार शिकायत आ रही थी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है. इसे पूरा होने तक चलाया जाएगा.

गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित जिला कोर्ट के सामने प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया. इसके बाद दुकानदारों से शाम तक स्वयं से अतिक्रमण हटाने का लिखित आवेदन लिया गया. शाम तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुधवार की सुबह बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाने की बात कही गयी.

दुकानदारों को दिया निर्देश

जिला कोर्ट और डीसी आवास के बीच से एनएच 75 सड़क गुजरी है. कोर्ट के सामने सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण कर कई लोगों ने अपना दुकान खोल लिया था. इस कारण वहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. जाम के कारण उत्पन्न परेशानी की खबर प्रशासन को हमेशा मिल रही थी. वरीय पदाधिकरी के निर्देश पर सीओ जेके मिश्र ने वहां अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस दिया था.

ये भी पढ़ें- दुमका और बेरमो में जीत को लेकर आश्वस्त महागठबंधन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद

सीओ से हुई बहस

मंगलवार को दिन में भी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. लेकिन वो अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद जेसीबी मशीन बुलाई गई और बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. इसी बीच कुछ राजनीतिक दल के नेता अतिक्रमणकारियों के समर्थन में सामने आ गए और वो सीओ से बहस करने लगे. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को तुगलकी फरमान की संज्ञा दी, नेताओं ने सड़क जाम करने की भी धमकी दी. इसी बीच प्रशासन ने दुकानदारों को शाम तक का समय भी दिया. अतिक्रमण नहीं हटने की स्थिति में बुधवार को बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की बात कही गयी है.

क्या है सीओ का कहना

सीओ जेके मिश्र ने कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़क जाम की लगातार शिकायत आ रही थी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है. इसे पूरा होने तक चलाया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.