गढ़वा: भीषण गर्मी से मानव के साथ-साथ जंगली जानवर भी परेशान होने लगे हैं. पानी की तलाश में जंगल से भटक कर एक हिरण गढ़वा शहर के नजदीक एक कुएं में गिर गया. इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लगभग 12 घंटे के बाद वन विभाग और अग्निशमक विभाग की दस्ते ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर उसे कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात गढ़वा उत्तरी वन प्रमंडल के डीएफओ को सूचना मिली थी की जिला मुख्यालय के टंडवा मुहल्ले से सटे एक 50 फीट गहरे कुएं में एक हिरण गिर गया है, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रात्रि में उसे बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा और कुएं में कई सांप के होने की वजह से ऑपरेशन को रोक दिया गया. रविवार की सुबह अग्निशमक विभाग के सहयोग से वन विभाग की टीम ने हिरण को सफलता पूर्वक बाहर निकाला. इस अभियान में अग्निशमक विभाग के जिला प्रभारी ब्रजकिशोर, प्रभारी वनपाल पुष्पराज सिंह, वनरक्षी प्रवीण कुमार शुक्ल, शशिकांत तुर्की, राजकुमार राम ने बड़ी भूमिका निभाई.
इसे भी पढे़ं:- छठ करने से मोदी सरकार देगी पैसे, अफवाह के बाद नदी के घाट पर लगी भीड़
गढ़वा उत्तरी वन प्रमंडल के डीएफओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पानी की टोह में हिरण शहर की ओर आया होगा, इस दौरान वह कुएं में गिर गया, जिससे वो घायल हो गया है, घायल हिरण का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य होने तक उसे रेंज परिसर में रखा जाएगा, उसके बाद बेतला या अन्य सुरक्षित वन में छोड़ दिया जाएगा.