गढ़वा: जिले में एसपी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गढ़वा थाना पुलिस ने छापेमारी कर जिला मुख्यालय के उचरी और सोनपुरवा मुहल्ला से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से तीन हथियार और अपराध में उपयोग किए जाने वाले बुलेट को भी बरामद किया है. एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार अपराधी शहर में घूम-घूमकर रंगदारी वसूला करते थे.
बता दें कि शहर के उचरी मुहल्ला के शाहबाज खान और सोनपुरवा लाइन पार मुहल्ले से समीर खान को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने शहर के एक कबाड़ा दुकान और जुआ खेल रहे लोगों से हथियार का भय दिखाकर 45 हजार रुपए रंगदारी वसूला था. दोनों अपराधी बुलेट मोटरसाइकिल से शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में हथियार का भय दिखाकर रंगदारी वसूलने का प्रयास करता था. पुलिस ने पहले शाहबाज को दौड़ाकर पकड़ा, जिसके बाद उससे पूछताछ के बाद सोनपुरवा के समीर खान के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. समीर के घर से तीन देशी पिस्तौल और नीले रंग की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. छापामारी दल में पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, नीतीश कुमार, सुमंत कुमार राय, नीतीश कुमार सिंह, नीरज कुमार और पुलिस के की जवान शामिल थे.
इसे भी पढे़ं:- चार अपराधी गिरफ्तार, दो हथियार बरामद
एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि एसपी की सूचना पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्षमीकांत के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसके बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.