ETV Bharat / state

घर में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

घाटशिला में एक युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले आरोपी से युवक की झड़प हुई थी उस दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

murder in land dispute in ghatshila
फंदे से लटकता मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 6:28 PM IST

घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: मुसाबनी प्रखंड के लावकेसरा गांव में 11वीं के छात्र का शव घर में फंदे से लटका मिला है. जिसके बाद परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. परिजनों का कहना है कि यह हत्या जमीन विवाद में की गई है.

जानकारी के अनुसार, मुसाबनी थाना इलाके के लाउकेसरा गांव निवासी रायसन हांसदा का शव उसके कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला. जिसपर मृतक के परिवार वाले ने अपने ही रिश्तेदार के बेटे पर जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि छात्र ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. मृतक के भाई करन हासंदा ने अपने भाई की कथित हत्या का मूल कारण जमीन का विवाद बताया है. उसका कहना है कि उसके पिता के भांजे चंद्रमोहन से उनका जमीन विवाद चल रहा था. वह उसके जमीन के कागज भी घर से चुरा ले गया था. कागजात वापस करने के लिए पुलिस के कहने पर ग्राम प्रधान के समक्ष बैठक भी की गई थी. तब चंद्रमोहन ने कहा था कि वह कागज लौटा देगा लेकिन 18 जून को हुई बैठक में उसने कागजात के बदले 2 लाख रुपए मांगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: घाटशिला में नहाने के दौरान मिर्गी का दौरा आने से व्यक्ति की मौत

जान से मारने की दी गई थी धमकी

मृतक के भाई करन का कहना है कि जमीन के सिलसिल में ही चार दिन पहले इन दोनों भाइयों की चंद्रमोहन से झड़प हुई थी. इस दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी थी. मृतक के भाई बहन और मां ने चंद्रमोहन पर ही जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाकर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. फिलहाल मुसाबनी पुलिस ने दो आरोपियोंको हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिये जमशेदपुर भेज दिया गया है.

घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: मुसाबनी प्रखंड के लावकेसरा गांव में 11वीं के छात्र का शव घर में फंदे से लटका मिला है. जिसके बाद परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. परिजनों का कहना है कि यह हत्या जमीन विवाद में की गई है.

जानकारी के अनुसार, मुसाबनी थाना इलाके के लाउकेसरा गांव निवासी रायसन हांसदा का शव उसके कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला. जिसपर मृतक के परिवार वाले ने अपने ही रिश्तेदार के बेटे पर जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि छात्र ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. मृतक के भाई करन हासंदा ने अपने भाई की कथित हत्या का मूल कारण जमीन का विवाद बताया है. उसका कहना है कि उसके पिता के भांजे चंद्रमोहन से उनका जमीन विवाद चल रहा था. वह उसके जमीन के कागज भी घर से चुरा ले गया था. कागजात वापस करने के लिए पुलिस के कहने पर ग्राम प्रधान के समक्ष बैठक भी की गई थी. तब चंद्रमोहन ने कहा था कि वह कागज लौटा देगा लेकिन 18 जून को हुई बैठक में उसने कागजात के बदले 2 लाख रुपए मांगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: घाटशिला में नहाने के दौरान मिर्गी का दौरा आने से व्यक्ति की मौत

जान से मारने की दी गई थी धमकी

मृतक के भाई करन का कहना है कि जमीन के सिलसिल में ही चार दिन पहले इन दोनों भाइयों की चंद्रमोहन से झड़प हुई थी. इस दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी थी. मृतक के भाई बहन और मां ने चंद्रमोहन पर ही जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाकर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. फिलहाल मुसाबनी पुलिस ने दो आरोपियोंको हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिये जमशेदपुर भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.