घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: मुसाबनी प्रखंड के लावकेसरा गांव में 11वीं के छात्र का शव घर में फंदे से लटका मिला है. जिसके बाद परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. परिजनों का कहना है कि यह हत्या जमीन विवाद में की गई है.
जानकारी के अनुसार, मुसाबनी थाना इलाके के लाउकेसरा गांव निवासी रायसन हांसदा का शव उसके कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला. जिसपर मृतक के परिवार वाले ने अपने ही रिश्तेदार के बेटे पर जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि छात्र ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. मृतक के भाई करन हासंदा ने अपने भाई की कथित हत्या का मूल कारण जमीन का विवाद बताया है. उसका कहना है कि उसके पिता के भांजे चंद्रमोहन से उनका जमीन विवाद चल रहा था. वह उसके जमीन के कागज भी घर से चुरा ले गया था. कागजात वापस करने के लिए पुलिस के कहने पर ग्राम प्रधान के समक्ष बैठक भी की गई थी. तब चंद्रमोहन ने कहा था कि वह कागज लौटा देगा लेकिन 18 जून को हुई बैठक में उसने कागजात के बदले 2 लाख रुपए मांगा.
ये भी पढ़ें: घाटशिला में नहाने के दौरान मिर्गी का दौरा आने से व्यक्ति की मौत
जान से मारने की दी गई थी धमकी
मृतक के भाई करन का कहना है कि जमीन के सिलसिल में ही चार दिन पहले इन दोनों भाइयों की चंद्रमोहन से झड़प हुई थी. इस दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी थी. मृतक के भाई बहन और मां ने चंद्रमोहन पर ही जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाकर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. फिलहाल मुसाबनी पुलिस ने दो आरोपियोंको हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिये जमशेदपुर भेज दिया गया है.