जमशेदपुर: डिजिटल भारत तेजी से विकास की रफ्तार पर दौड़ रहा है. युवाओं में नए-नए सॉफ्टेयर बनाने का जोश है, इसी क्रम में शहर के रहने वाले तीन युवाओं ने एक ऐसा एप तैयार किया है. जिसमें लोग अपनी प्रतिभा को अपलोड कर सकते हैं. उसके बाद उस एप के माध्यम से उस प्रतिभा को मंच दिया जाएगा. इस ऐप्लिकेशन का नाम "होस्ट योर टैलेट" रखा गया है. यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- रांची में राजस्व कर्मचारी को अपराधियों ने मारी गोली
एप में क्या है खास
इस एप को जमशेदपुर के जाने माने युवा लेखक अंशुमन भगत, डेवलपर सौरभ कुमार और बालाजी मिश्रा ने संयुक्त रूप से तैयार किया है. अशुमन भगत ने बताया कि इस एप्लिकेशन को लॉन्च इस वजह से किया गया है कि कई लोग हमारे देश है जिनका टैलेट भीड़ में कहीं गुम हो जाता है. लोग ना जाने कितने अच्छे टैलेंटस को नजरअंदाज कर देते हैं. इनका मुख्य उद्देश्य सारे आर्टिस्ट कम्युनिटी को एक साथ एक मंच पर लाएं और वे सभी अपनी प्रतिभा वहां शेयर करें. जिससे काफी मदद मिलेगी और उनके हुनर को सबके सामने रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जिसके कारण लोग तेजी से एक दूसरे से जुड़ पा रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखकर यह एप बनाया गया है.