जमशेदपुरः कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद अस्पताल के कर्मियों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना साकची थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुरुलिया निवासी युवक ने की खुदकुशीः दरअसल, जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में इलाजरत पुरुलिया निवासी मिंटू मांझी (42) नामक मरीज ने खुदकुशी कर ली है. मिंटू मांझी ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम में खुदकुशी की है. सूचना मिलते ही साकची थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और मिंटू के शव को बरामद किया. इसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस शव बरामद कर छानबीन में जुटीः जानकारी के अनुसार मिंटू मांझी कुछ दिन पूर्व ट्रेन से कूद गया था. जिसमें वह बाल-बाल बच गया था, लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा था. इधर, मौका पाकर उसने शुक्रवार की शाम इमेरजेंसी वार्ड के बाथरूम में आत्महत्या कर ली. थोड़ी देर बाद जब एक मरीज बाथरूम गया तो मिंटू के शव को देखकर शोर मचाने लगा. जिसके बाद अस्पताल के कर्मी वहां पहुंचे और पुलिस की इसकी सूचना दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.