जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के टेल्को कॉलोनी के रहने वाले मनीष ने घर में रखे पर्दे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. परिजन शनिवार सुबह सूर्य को अर्घ्य देने जा रहे थे, तभी शव देखा.
कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है. किसी को रोजगार छूटने से आर्थिक तंगी का सामना करना करना पड़ रहा है तो कोई और समस्या से जूझ रहा है. कई बार लोग इससे टूट कर जीवन लीला तक समाप्त कर ले रहे हैं. अब टेल्को कॉलोनी में ऐसा मामला सामने आया है. यहां के रहने वाला मनीष लॉकडाउन से बेरोगजार हो गया था. मनीष जमशेदपुर की एक निजी कंपनी में ठेकेदार के तौर पर काम करता था, जो लॉकडाउन में काम बंद होने से परेशान था. उसके पिता रामचंद्रमा टिस्को कंपनी में काम करते हैं, मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था. शुक्रवार देर रात युवक अपने घर पर शराब पीकर आया था, जिसके कारण परिजनों ने युवक को फटकार लगाई थी.
ये भी पढ़ें-JMM ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- छठ पर्व के दौरान घाटों पर नहीं दिखे भाजपा नेता
इधर, शनिवार की अहले सुबह परिजनों ने युवक को छठ घाट पर जगाने के लिए गए तभी युवक मृत अवस्था में मिला. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना-खाने के बाद सुबह जल्दी जगाने की बात कहकर अपने रूम में सोने चला गया. अहले सुबह जब दरवाजे से कोई भी आवाज नहीं आई तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. घटना की जानकारी होने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.