ETV Bharat / state

XLRI Jamshedpur: एक्सएलआरआई ने जैट 2023 के लिए कट ऑफ मार्क्स तय किया, जानिए किस कोटि के उम्मीदवार के लिए कितना पर्सेंटाइल तय

एक्सएलआरआई ने जैट 2023 के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया गया है. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड और नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के पुरुष और उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स तय कर दिया है. इस वर्ष भी पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में महिला उम्मीदवारों का कट ऑफ मार्क्स कम रखा गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-February-2023/jh-eas-01-xlri-jait-result-rc-jh10004_04022023115828_0402f_1675492108_478.jpg
XLRI Jamshedpur
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 1:54 PM IST

जमशेदपुरः जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने जैट ( जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) 2023 के लिए कट ऑफ मार्क्स की घोषणा कर दी है. संस्थान के अधिकृत वेबसाइट पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और बिजनेस मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के उक्त दोनों कोर्स की जानकारी साझा की है. एक्सएलआरआई प्रबंधन के अनुसार इस बार जैट 2023 में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 93 पर्सेंटाइल तय किया गया है.

वहीं, इंजीनियरिंग बैकग्राउंड की महिला उम्मीदवारों के लिए यह 91 पर्सेंटाइल तय किया गया है. साथ ही ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में ही नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स 90 पर्सेंटाइल, जबकि नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड की महिला उम्मीदवारों के लिए 88 पर्सेंटाइल तय किया गया है. इधर, बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के पुरुष इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए समग्र कट ऑफ 95 प्रतिशत है. जबकि महिला इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए यह 92 प्रतिशत है. नॉन इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के पुरुष आवेदकों को बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए 95 पर्सेंटाइल, जबकि नॉन इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि की महिलाओं के पास 92 पर्सेंटाइल तय किया गया है.

ये भी पढे़ं-Admission Alert XLRI: एक्सएलआरआई जमशेदपुर में एक्सओएल के दूसरे बैच के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, नौकरी के साथ भी कर सकते हैं यह कोर्स

ये है पर्सेंटाइलः कट ऑफ 2O23 (पर्सेंटाइल) बीएमः जनरल इंजीनियर में पुरुष- 75-75-85-95, महिलाएं 75-75-80-92 सामान्य गैर-इंजीनियर पुरुष 75-75-85-95, महिलाएं 75-75-80-92 है. वहीं ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंटः जनरल इंजीनियर में पुरुष-90-75-75-93, महिलाएं- 90-75-65-91, सामान्य गैर-इंजीनियर पुरुष-90-75-70-90, महिलाएं- 90-75-60-88

शिक्षा के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास: जैट 2023 के संयोजक प्रो विश्व वल्लभ ने कहा कि एक्सएलआरआई द्वारा महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने की अपनी परंपरा रही है. इस परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में महिला उम्मीदवारों का कट ऑफ मार्क्स कम रखा गया है. उन्होंने कहा कि विविधता बढ़ाने के लिए, बीएम और एचआरएम दोनों कार्यक्रमों के लिए गैर-इंजीनियरिंग उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों का कट ऑफ कम किया जाता है. एक्सएलआरआई एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार संस्थान होने के नाते वंचित समुदायों को भी कम कटऑफ आवंटित किया गया है.

छह फरवरी को भेजा जाएगा इंटरव्यू के लिए कॉल लेटरः एक्सएलआरआई जमशेदपुर और दिल्ली दोनों ही ब्रांच में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को छह फरवरी को कॉल लेटर भेजा जाएगा. एक्सएलआरआई के दोनों परिसर के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 2023-2025 में एडमिशन के लिए करीब 2500-3000 उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. पीजीडीएम (जीएम) कार्यक्रम के इंटरव्यू अंतिम चरण में हैं. आईईवी और डबल मास्टर प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों के लिए कट ऑफ बाद में कार्यक्रम की विशिष्ट आवश्यकताओं को संबोधित करने वाले कार्यक्रम के परामर्श से तय किया जाएगा.

तीन मुख्य कारक पर तय होते हैं कटऑफ मार्क्सः एक्सएलआरआई प्रवेश के लिए जैट कट-ऑफ कई कारकों पर आधारित होते हैं. तीन मुख्य निर्धारण कारकों में से एक हैं. उस वर्ष जैट की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या, जैट के प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर और उपलब्ध सीटों की संख्या मुख्य तीन कारक हैं. इसमें टॉप स्कोरर छात्र-छात्राओं का चयन एक्सएलआरआई में होगा. हालांकि देश की सबसे पुरानी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक जैट ने हमेशा अत्याधुनिक परीक्षण पद्धति के साथ तालमेल रखा है. जैट का बहुआयामी परीक्षण ढांचा बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का सार्थक रूप से आकलन करने का प्रयास करता है.

जमशेदपुरः जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने जैट ( जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) 2023 के लिए कट ऑफ मार्क्स की घोषणा कर दी है. संस्थान के अधिकृत वेबसाइट पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और बिजनेस मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के उक्त दोनों कोर्स की जानकारी साझा की है. एक्सएलआरआई प्रबंधन के अनुसार इस बार जैट 2023 में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 93 पर्सेंटाइल तय किया गया है.

वहीं, इंजीनियरिंग बैकग्राउंड की महिला उम्मीदवारों के लिए यह 91 पर्सेंटाइल तय किया गया है. साथ ही ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में ही नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स 90 पर्सेंटाइल, जबकि नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड की महिला उम्मीदवारों के लिए 88 पर्सेंटाइल तय किया गया है. इधर, बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के पुरुष इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए समग्र कट ऑफ 95 प्रतिशत है. जबकि महिला इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए यह 92 प्रतिशत है. नॉन इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के पुरुष आवेदकों को बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए 95 पर्सेंटाइल, जबकि नॉन इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि की महिलाओं के पास 92 पर्सेंटाइल तय किया गया है.

ये भी पढे़ं-Admission Alert XLRI: एक्सएलआरआई जमशेदपुर में एक्सओएल के दूसरे बैच के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, नौकरी के साथ भी कर सकते हैं यह कोर्स

ये है पर्सेंटाइलः कट ऑफ 2O23 (पर्सेंटाइल) बीएमः जनरल इंजीनियर में पुरुष- 75-75-85-95, महिलाएं 75-75-80-92 सामान्य गैर-इंजीनियर पुरुष 75-75-85-95, महिलाएं 75-75-80-92 है. वहीं ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंटः जनरल इंजीनियर में पुरुष-90-75-75-93, महिलाएं- 90-75-65-91, सामान्य गैर-इंजीनियर पुरुष-90-75-70-90, महिलाएं- 90-75-60-88

शिक्षा के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास: जैट 2023 के संयोजक प्रो विश्व वल्लभ ने कहा कि एक्सएलआरआई द्वारा महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने की अपनी परंपरा रही है. इस परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में महिला उम्मीदवारों का कट ऑफ मार्क्स कम रखा गया है. उन्होंने कहा कि विविधता बढ़ाने के लिए, बीएम और एचआरएम दोनों कार्यक्रमों के लिए गैर-इंजीनियरिंग उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों का कट ऑफ कम किया जाता है. एक्सएलआरआई एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार संस्थान होने के नाते वंचित समुदायों को भी कम कटऑफ आवंटित किया गया है.

छह फरवरी को भेजा जाएगा इंटरव्यू के लिए कॉल लेटरः एक्सएलआरआई जमशेदपुर और दिल्ली दोनों ही ब्रांच में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को छह फरवरी को कॉल लेटर भेजा जाएगा. एक्सएलआरआई के दोनों परिसर के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 2023-2025 में एडमिशन के लिए करीब 2500-3000 उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. पीजीडीएम (जीएम) कार्यक्रम के इंटरव्यू अंतिम चरण में हैं. आईईवी और डबल मास्टर प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों के लिए कट ऑफ बाद में कार्यक्रम की विशिष्ट आवश्यकताओं को संबोधित करने वाले कार्यक्रम के परामर्श से तय किया जाएगा.

तीन मुख्य कारक पर तय होते हैं कटऑफ मार्क्सः एक्सएलआरआई प्रवेश के लिए जैट कट-ऑफ कई कारकों पर आधारित होते हैं. तीन मुख्य निर्धारण कारकों में से एक हैं. उस वर्ष जैट की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या, जैट के प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर और उपलब्ध सीटों की संख्या मुख्य तीन कारक हैं. इसमें टॉप स्कोरर छात्र-छात्राओं का चयन एक्सएलआरआई में होगा. हालांकि देश की सबसे पुरानी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक जैट ने हमेशा अत्याधुनिक परीक्षण पद्धति के साथ तालमेल रखा है. जैट का बहुआयामी परीक्षण ढांचा बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का सार्थक रूप से आकलन करने का प्रयास करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.