जमशेदपुर: शहर के कॉपरेटिव कॉलेज में जीआईटीएम की ओर से इंटरव्यू स्किल्स विषय पर एक कार्यशाला (Workshop on Interview Skills) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कोलकाता से भाग लेने आए कंपनी के मेंटर चिरंतन सेन उपस्थित थे. उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में साक्षात्कार के तैयारी के लिए आवश्यक टिप्स (Tips to pass in interview) दिए.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में कुष्ठ रोग जागरुकता पर कार्यशाला, बताया गया- इसका इलाज संभव
इसके साथ ही साक्षात्कार कार्यक्रम के लिए छात्रों को एक प्रश्नावली तैयार करके प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉ. अंतरा कुमारी ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को कहा कि वह अपनी प्रतिभा को ऊंचाई तक ले जाने के लिए विधिवत रूप से तैयारी शुरू कर दें. कठिन परिश्रम और अपने कार्य के प्रति जो ईमानदार होगा उसको सफलता अवश्य प्राप्त होगा. कार्यक्रम में अर्थशास्त्र के काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे. बताया जा रहा है कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह के आने के बाद महाविद्यालय में इस तरह की गतिविधि काफी जोरशोर से चल रही है.