जमशेदपुर: लोग सिर्फ यही मानते हैं कि वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए होता है. लेकिन, वैलेंटाइन डे को लेकर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने खास तैयारी की है. एमबीए डिपार्टमेंट की छात्राओं ने शनिवार को 'ज्वॉय ऑफ गिविंग' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छात्राओं ने कॉलेज परिसर में एक स्टॉल लगाया. शिक्षकों और छात्राओं ने स्टॉल पर दैनिक जरूरतों के सामान एकत्रित किए. सभी सामानों को 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन बाराद्वारी स्थित आर्शीवाद भवन में रह रहे बुजुर्गों को सौंपा जाएगा.
यह भी पढ़ें: प्रियंका के 'वैलेंटाइन' कृष्ण ने दिलाई जीत, मिला ओलंपिक का टिकट
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर शुक्ला महंती ने बताया कि अब वैलेंटाइन डे का मतलब सिर्फ कपल्स रह गया है. हमारे कॉलेज मे कम उम्र की बच्चियां पढ़ती हैं. उनके मन में भी इस प्रकार की उत्सुकता होने लगी है. इसी को देखते हुए 'ज्वॉय ऑफ गिविंग' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यही है कि वैलेंटाइन सिर्फ कपल्स के लिए नहीं बल्कि बड़ों का सम्मान और आदर कर प्यार करना भी होता है.