जमशेदपुर: कोरोना को लेकर किए गए लॉकडाउन में घरेलू महिलाओं ने अनोखी पहल की है. महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया. महिला टीम की सदस्य ने बताया है कि लॉकडाउन का असर ग्रामीणों पर पड़ा है. महिलाएं सुरक्षित रहे बीमार न हो, इसके लिए उन्हें सेनेटरी पैड दिया जा रहा है. जमशेदपुर में लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूर परिवार की मदद के लिए सामाजिक संगठन के अलावा कई एजेंसियां काम कर रही हैं.
जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र की महिलाओं ने एक टीम बनाई है, जिसमें 12 से 15 की संख्या में महिलाएं शामिल हैं. ये सभी महिलाएं किसी राजनीतिक क्षेत्र या सामाजिक संगठन से नहीं जुड़ी हैं. ये सभी घरेलू महिलाएं हैं. ये लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड बांट रही हैं.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: लॉकडाउन के दौरान E-PASS के लिए आए 5911 आवेदन, दिए गए 3417 लोगों को पास
सेनेटरी पैड बांट रही महिलाएं सोशल डिस्टेंस बनाकर ही ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर ग्रामीण महिलाओं को सेनेटरी पैड बांट रही हैं. महिला टीम की सदस्य पियाली डे ने बताया है कि लॉकडाउन में ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक कमी के कारण वो सेनेटरी पैड नहीं खरीद पा रही हैं. ऐसे में स्वच्छता बनाए रखने और महिलाओं में इंफेक्शन न हो वो बीमार न पड़े, इसके लिए कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को पैड अपने जेब खर्च के पैसे से खरीद कर बांटा जा रहा है. पियाली ने बताया है कि महिलाओं को इस दौरान यह बताया जा रहा है कि कोरोना से डरने की नहीं बचने की जरूरत है. उन्होंने महिलाओं को सरकार के आदेश का पालन भी करने की अपील की है.