जमशेदपुर: तापमान बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लॉकडाउन में शहर के चेकनाका और चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को गर्मी में राहत के लिए महिलाएं उन्हें शर्बत पिलाने का काम कर रही हैं. प्रयास संस्था की महिला ने बताया कि लॉकडाउन में भी कड़ी धूप में शहर में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को शर्बत पिलाया जा रहा है, जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिल सके.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर: ट्रेड यूनियन करेगा देशव्यापी आंदोलन, मजदूरों के पक्ष में सरकार पर बनाया जाएगा दबाव
महिला सदस्य रेणु शर्मा ने बताया है कि उनके जरिये पुलिसकर्मियों को लगातार सेवा देने का काम किया जा रहा है, लॉकडाउन में पुलिसकर्मी 24 घंटे चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे है और तापमान बढ़ने से उन्हें परेशानी भी हो रही है, जिसे देखते हुए प्रयास संस्था की सदस्य पुलिसकर्मियों को शर्बत पिला रही है, जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिल सके. ये महिलाएं अपने पैसे से ही पुलिसकर्मियों की सेवा कर रहे हैं.