जमशेदपुर: जिला के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में पूर्व उपमुखिया की बेटी ने घर में आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइडल नोट भी मिला है. पुलिस घर वालों से पूछताछ कर रही है.
युवती ने कमरे में की आत्महत्या
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू में रहने वाली 26 वर्षीय द्रौपदी पात्रों नामक एक युवती ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बागबेड़ा हरहरगुट्टू के रहने वाले पूर्व उपमुखिया हरिश्चंद्र पात्रों की बेटी द्रौपदी पात्रों की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में जॉइनिंग से पूर्व ट्रेनिग चल रही थी. द्रौपदी ओडिशा के भुवनेश्वर से ट्रेनिंग लेकर बुधवार को अपने घर लौटी थी. इधर द्रौपदी की शादी के लिए उसके परिवार वाले एक लड़के से रिश्ते की बात कर रहे थे. बुधवार की रात द्रौपदी अपनी बहनों से बात कर अपने कमरे में सोने चली गई. सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार वालों ने खिड़की से देखा तो उसने आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला और पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या में अनोखी शादी, किन्नर संग युवक ने लिये 7 फेरे
पुलिस को मिला सुसाइडल नोट
पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर परिवारवालों से पूछताछ की है. कमरे की तलाशी ली है. कमरे से पुलिस को द्रौपदी पात्रों का एक सुसाइडल नोट मिला है, जिसमे द्रौपदी ने लिखा है कि मेरी मौत के लिए किसी को परेशान न किया जाए और यह लिखा है कि पापा, बहनों की किसी से भी शादी करने से पूर्व उनकी राय लिजिएगा. उनकी भी भावना को समझ कर उनकी शादी करिएगा.
परिजनों से कर रही पूछताछ
पुलिस द्रौपदी के कमरे में रखे उसके लैपटॉप, मोबाइल और सुसाइडल नोट को अपने कब्जे में ले ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. मामले में बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि द्रौपदी पात्रों ने आत्महत्या की है. उसके कमरे से एक सुसाइडल नोट भी मिला है. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.