जमशेदपुरः शहर में पिछले कई दिनों से विभिन्न इलाके में भय का आतंक बना लकड़बग्घे की मौत बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में हो गयी है. वन विभाग के पदाधिकारी उसके शव को अपने कब्जे में लेकर दफनाने के लिए लेकर चले गए हैं. बर्मामाइंस थाना की पुलिस ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज से गिरने से लकड़बग्घा की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- देवघरः मृत पाया गया लकड़बग्घा, सड़क हादसे में मौत की आशंका
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदो-कान्हू बस्ती में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे लकड़बग्घा मृत पाया गया है. बस्ती वालों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और वन विभाग को जानकारी दी. वन विभाग ने मृत लकड़बग्घा को अपने कब्जे में लेकर दफनाने के लिए ले गयी है. पिछले कई दिनों से टेल्को गोविंदपुर और आसपास के इलाके में लकड़बग्घा दिखने की सूचना मिली थी. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था. वन विभाग भी कई बार लकड़बग्घा को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नही मिला. जिसके बाद लोगों को सावधान रहने को कहा गया था.
इधर सोसल मीडिया पर इसके आतंक की खबरें फैल रही थी लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं थी. सोमवार की सुबह यह लकड़बग्घा बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सिदो-कान्हू बस्ती में दिखाई पड़ा. जहां स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ा. जिसके बाद वह भीड़ को देखकर डर गया और रेल ओवरब्रिज की तरफ भागा और ओवर ब्रिज से नीचे छलांग लगा दिया. जहां नीचे गिरने से उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग ने उसके शव को कब्जे में लिया और दफनाने के लिए लेकर चली गयी.