ETV Bharat / state

बहरागोड़ा में एक बार फिर गरजे गजराज, घरों और दुकानों को किया क्षतिग्रस्त - हाथियों के झुंड ने लोगों के घरों और दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की

घाटशिला के बहरागोड़ा में एक बार फिर जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में घुस के जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान जंगल से भटककर आए हाथियों के झुंड ने लोगों के घरों और दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की.

जंगली हाथी
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 11:59 PM IST

घाटशिलाः क्षेत्र के बहरागोड़ा प्रखंड के तिलो गांव में शुक्रवार रात हाथियों के झुंड ने जंगल से भटककर गांव में घुस आए और लोगों को नुकसान पहुंचाया. हालांकि, इस दौरान घर में सोए लोगों को किसी तरह की चोट नहीं आई और ग्रामीण बाल-बाल बच गए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- बाढ़ के कारण रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द, परेशान हुए यात्री

भाजपा नेता ने किया दौरा

घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी बहरागोड़ा प्रखंड के तिलो गांव पहुंचे, जहां बीते रात एक उन्मादी हाथी ने काफी उत्पात मचाया और कई घरों और दुकानों को क्षतिग्रस्त किया. डॉ. गोस्वामी हाथी ने उपद्रव से प्रभावित क्षतिग्रस्त घरों के सदस्यों से मिले और क्षति का मुआयना किया. तिलो गांव के लोग दहशत में हैं. मौके पर डॉ गोस्वामी ने डीएफओ अभिषेक कुमार से फोन से बातें कर, घटना की पूरी जानकारी दी और वन विभाग से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की क्षति पूर्ति शीघ्र दिलवाने का आग्रह किया. उन्होंने डीएफओ से तिलो गांव के लोगों को हाथी भगाने के लिए टार्च और पटाखे मुहैया करवाने का आग्रह किया.

घाटशिलाः क्षेत्र के बहरागोड़ा प्रखंड के तिलो गांव में शुक्रवार रात हाथियों के झुंड ने जंगल से भटककर गांव में घुस आए और लोगों को नुकसान पहुंचाया. हालांकि, इस दौरान घर में सोए लोगों को किसी तरह की चोट नहीं आई और ग्रामीण बाल-बाल बच गए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- बाढ़ के कारण रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द, परेशान हुए यात्री

भाजपा नेता ने किया दौरा

घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी बहरागोड़ा प्रखंड के तिलो गांव पहुंचे, जहां बीते रात एक उन्मादी हाथी ने काफी उत्पात मचाया और कई घरों और दुकानों को क्षतिग्रस्त किया. डॉ. गोस्वामी हाथी ने उपद्रव से प्रभावित क्षतिग्रस्त घरों के सदस्यों से मिले और क्षति का मुआयना किया. तिलो गांव के लोग दहशत में हैं. मौके पर डॉ गोस्वामी ने डीएफओ अभिषेक कुमार से फोन से बातें कर, घटना की पूरी जानकारी दी और वन विभाग से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की क्षति पूर्ति शीघ्र दिलवाने का आग्रह किया. उन्होंने डीएफओ से तिलो गांव के लोगों को हाथी भगाने के लिए टार्च और पटाखे मुहैया करवाने का आग्रह किया.

Intro:पूर्वी सिंहभूम /घाटशिला

घाटशिला के बहरागोड़ा में एक बार फिर जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर उत्पात मचाया।इस दौड़ान जंगल से भटककर आये हाथियों के झुंड ने लोगों के घरों और दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की।
घटना घाटशिला में बहरागोड़ा प्रखंड के तिलो गांव की है ।जहां बीती रात हाथीयों के झुंड ने जंगल से भटककर गांव का रुख किया और लोगों को नुकशान पहुंचाया।हालाकिं इस दौड़ान घर मे सोए लोगों को किसी तरह की चोट नही आई और ग्रामीण बाल बाल बचे।Body:घटना की सूचना मिकरे ही आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी आज बहरागोड़ा प्रखंड के तिलो गाँव पहुँचे जहाँ बीते रात एक उन्मादी हाथी ने काफी उत्पात मचाया एवं कई घरों तथा दुकानों को क्षतिग्रस्त किया ।डाॅ गोस्वामी हाथी के उपद्रव से प्रभावित क्षतिग्रस्त घरों के सदस्यों से मिले तथा क्षति का मुआयना किया । तिलो गाँव के लोग दहशत में हैं । मौके पर डाॅ गोस्वामी ने डी एफ ओ अभिषेक कुमार से फोन से वातें की ।उन्होंने घटना की पूरी जानकारी उन्हें दी तथा वन विभाग से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की क्षति पूर्ति शीघ्र दिलवाने का आग्रह किया ।डाॅ गोस्वामी ने डी एफ ओ से तिलो गाँव के लोगों को हाथी भगाने के लिए टार्च एवं पटाखे मुहैया करवाने का आग्रह किया । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि हाथियों का एक झुंड भटक गया हैConclusion:स्वर्ण रेखा नदी के केनाल बन जाने के कारण हाथियों के जंगलों में स्वतंत्र विचरण करने में कठिनाई हो रही है । उन्होंने डी एफ ओ से कहा कि चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के गाँवों में हो रहे हाथियों के उत्पात का वन विभाग स्थाई समाधान ढुड़े । वन विभाग के कर्मी हाथियों को घने जंगल में भेजने की ब्यवस्था करे । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि बहरागोड़ा एवं चाकुलिया के कई गाँवों के लोग हाथियों के उपद्रव से भयभीत होकर रातभर गाँव की पहरेदारी करते हैं । तिलो गाँव के दौरे में डाॅ गोस्वामी के साथ भाजपा नेता पार्थसारथी बेरा, अजय साव, सरोज महान्ती, संजय राऊत , शिबु राऊत, अभिलाष राऊत तथा इन्द्रजीत राऊत शामिल थे । तिलो ग्रामवासी साधु राऊत, प्रवीर पाणी, सुशान्त श्यामल, कैलाश राऊत के घरों को हाथी ने काफी नुकसान पहुंचाया है ।

बाइट:-डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा।
Last Updated : Oct 5, 2019, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.