ETV Bharat / state

घाटशिला में जंगली हाथी का खौफ, ग्रामीणों में है दहशत का माहौल - घाटशिला न्यूज

घाटशिला में जंगलों से भटक कर हाथी गांवों में आ गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, मगर वन विभाग के अधिकारी गांव नहीं पहुंचे. जिसके बाद ग्नामीणों ने हाथी को लाठी और आग लगे लाठी से मारना शुरू कर दिया.

Wild elephant arrived in the town of Ghatshila
हाथी को भगाते ग्रामीण
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 5:30 PM IST

घाटशिला: जिला के विभिन्न जंगलों से गजराज का अपने झुंड से बिछड़कर गांवों और कस्बों के रिहायसी इलाकों में आने का शिलशिला लगातार जारी है, जहां कई जगह जंगल से भटककर आए इन हाथियों ने ग्रामीणों के घरों को तोड़ने और फसलों को बर्बाद करने के साथ-साथ लोगों की जान भी ले रहे है.

देखें पूरी खबर

वहीं, कभी-कभी ये जंगल में अपने दलों से भटककर गांव पहुंचने वाले बेजुबान हाथी ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार भी होते है. ऐसा ही मामला घाटशिला के चाकुलिया प्रखंड के मुड़ाल गांव में देखने को मिला है, जहां चाकुलिया वन क्षेत्र के जंगलों से अपने साथियों से भटककर हाथी भोजन की तालाश में इस गांव में पहुंच गया.

ये भी देखें- गुमला जिला के लिए अच्छा रहा 2019, क्राइम रेट में हुई गिरावट

वन विभाग लापरवाह

जिसे देखते ही लोगों की काफी भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दिया लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने के बाद ग्रामीण काफी नाराज हुए और अपना सारा गुस्सा जंगल से भटक कर गांव पहुंचे इस बेजुबान हाथियों पर उतारते दिखे.

ये भी देखें- खरसावां गोलीकांड के शहीदों को CM ने किया नमन, कहा- परिजनों को देंगे सरकारी नौकरी और पेंशन

ग्राीमोणों ने हाथी पर किया हमला

लोगों ने लाठी डंडे से इस हाथी पर हमला करना शुरू कर दिया, इसके अलावा बांस में कपड़ा बांधकर मशाल बनाकर इसमें आग लगाकर धधकते आग से जलाना शुरू कर दिया और यह शिलशिला कई घंटों तक लगातार जारी रहा. इस दौरान ग्रामीणों के इस अमानवीय हड़कत को यह बेजुबान हाथी सहता रहा और भागता रहा. अब सवाल यह उठता है कि जिनके ऊपर जंगलों और इन महत्वपूर्ण जंगली जानवरों की रक्षा की जिम्मेदारी है, वह वन विभाग आखिर ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिलने के बाद भी गांव क्यों नहीं पहुंचा.

घाटशिला: जिला के विभिन्न जंगलों से गजराज का अपने झुंड से बिछड़कर गांवों और कस्बों के रिहायसी इलाकों में आने का शिलशिला लगातार जारी है, जहां कई जगह जंगल से भटककर आए इन हाथियों ने ग्रामीणों के घरों को तोड़ने और फसलों को बर्बाद करने के साथ-साथ लोगों की जान भी ले रहे है.

देखें पूरी खबर

वहीं, कभी-कभी ये जंगल में अपने दलों से भटककर गांव पहुंचने वाले बेजुबान हाथी ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार भी होते है. ऐसा ही मामला घाटशिला के चाकुलिया प्रखंड के मुड़ाल गांव में देखने को मिला है, जहां चाकुलिया वन क्षेत्र के जंगलों से अपने साथियों से भटककर हाथी भोजन की तालाश में इस गांव में पहुंच गया.

ये भी देखें- गुमला जिला के लिए अच्छा रहा 2019, क्राइम रेट में हुई गिरावट

वन विभाग लापरवाह

जिसे देखते ही लोगों की काफी भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दिया लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने के बाद ग्रामीण काफी नाराज हुए और अपना सारा गुस्सा जंगल से भटक कर गांव पहुंचे इस बेजुबान हाथियों पर उतारते दिखे.

ये भी देखें- खरसावां गोलीकांड के शहीदों को CM ने किया नमन, कहा- परिजनों को देंगे सरकारी नौकरी और पेंशन

ग्राीमोणों ने हाथी पर किया हमला

लोगों ने लाठी डंडे से इस हाथी पर हमला करना शुरू कर दिया, इसके अलावा बांस में कपड़ा बांधकर मशाल बनाकर इसमें आग लगाकर धधकते आग से जलाना शुरू कर दिया और यह शिलशिला कई घंटों तक लगातार जारी रहा. इस दौरान ग्रामीणों के इस अमानवीय हड़कत को यह बेजुबान हाथी सहता रहा और भागता रहा. अब सवाल यह उठता है कि जिनके ऊपर जंगलों और इन महत्वपूर्ण जंगली जानवरों की रक्षा की जिम्मेदारी है, वह वन विभाग आखिर ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिलने के बाद भी गांव क्यों नहीं पहुंचा.

Intro:घाटशिला

घाटशिला के विभिन्न जंगलों से गजराज का अपने झुण्ड से बिछड़कर गांवों और कस्बों के रिहायसी इलाकों में आने का शिलशिला लगातार जारी है जहां कई जगह जंगल से भटककर आये इन हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के घरों को तोड़ने फोरने और फसलों के तोड़ने के साथ लोगों की जान भी ले रहे हैं वहीँ कभी-कभी ये जंगल में अपने दलों से भटककर गांव पहुँचने वाले बेजुबान हाथी ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार भी होते हैं।
ऐसा ही मामला घाटशिला के चाकुलिया प्रखंड के मुड़ाल गांव में देखने को मिला है जहां चाकुलिया वन क्षेत्र के जंगलों से अपने साथियों से भटककर भोजन की तालाश में इस गांव में पहुँच गया जिसे देखते ही लोगों की काफी भीड़ जुट गयी ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दिया लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नही मिलने के बाद ग्रामीण काफी नाराज हुए और अपना सारा गुस्सा जंगल से भटक कर गांव पहुंचे इस बेजुबान हाथियों पर उतारते दिखे।लोगों ने लाठी डंडे से इस हाथी पर हमला करना शुरू कर दिया,इसके अलावे बांस में कपड़ा बांधकर मशाल बनाकर इसमें आग लगाकर धधकते आग से जलाना शुरू कर दिया और यह शिलशिला कई घण्टो तक लगातार जारी रहा।इस दौरान ग्रामीणों के इस अमानवीय हड़कत को यह बेजुबान हाथी सहता रहा और भागता रहा।
अब सवाल यह उठता है कि जिनके ऊपर जंगलों और इन महत्वपूर्ण जंगली जानवरों की रक्षा की जिम्मेदारी है वह वन विभाग आखिर ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिलने के बाद भी गांव क्यों नहीं पहुंचा।Body: NAConclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.