जमशेदपुरः शहर के करनडीह स्थित प्रखंड कार्यालय के समक्ष सरकारी सुविधा नहीं मिलने पर सड़क किनारे विधवा महिला अपने दिव्यांग भाई के साथ धरना पर बैठ गई. दोनों भाई-बहन ने सरकारी सुविधा नहीं दिए जाने पर मृत्यु देने की मांग की है. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सरकारी सुविधा दिलाने की पहल की है.
धरना पर बैठी महिला
जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह गाड़ीवान पट्टी की रहने वाली 52 वर्षीय विधवा नजमा बेगम अपने 50 वर्षीय दिव्यांग बीमार भाई गुलाम रसूल के साथ करनडीह स्थित प्रखंड कार्यालय के सामने सरकारी सुविधा की मांग को लेकर धरना पर बैठ गई. नजमा बेगम ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसके पति के निधन के बाद उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. बेटी भी नहीं पूछती है और एक बेटा है जो दिव्यांग है. ऐसे में घर चलाना मुश्किल है. दिव्यांग भाई को भी देखने सुनने वाला कोई नहीं है.
इसे भी पढ़ें- सेना बहाली के नाम पर ठगी करने वाले तीन दलाल गिरफ्तार, 3 में से 2 पंजाब का रहने वाला
सरकारी सुविधा से वंचित
गुलाम रसूल ने बताया कि उसे सरकार से मिलने वाली सुविधा अब तक नहीं मिली है. क्षेत्र के नेता से कई बार विधवा पेंशन कार्ड और राशन कार्ड बनवाने के लिए कहा गया. कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में दोनों भाई बहन मृत्यु की मांग कर रहे हैं.
आवेदन और कागजात जमा
प्रखंड विकास पदाधिकारी को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने खुद पहल करते हुए उनसे मुलाकात की और त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल अनाज मुहैया कराया. इसके साथ ही विधवा पेंशन राशन कार्ड के लिए आवेदन और कागजात जमा कर लिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया है कि दोनों भाई बहन की समस्या की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई है. किसी कारणवश ये सरकारी सुविधा से वंचित थे. दिव्यांग भाई को सदर अस्पताल से व्हील चेयर दिलाई जा रही है और नजमा बेगम का पेंशन और राशन कार्ड बनवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.