जमशेदपुरः पिछले एक सप्ताह से पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकल रही है और दिन चढ़ते ही तापमान भी बढ़ जाता है. स्थिति यह है कि लू की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. हालांकि, जिला प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चलेगा.
यह भी पढ़ेंःबढ़ती गर्मी में खुद को कैसे रखें सुरक्षित, डॉक्टर हेंब्रम ने दिए कई सुझाव
जमशेदपुर में गर्मी बढ़ गई है. स्थिति यह है कि लगातार अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है. इससे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. बढ़ती गर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिर पाल बताया कि अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि जरूरी काम हो तो ही घर से निकलें अन्यथा घर में ही रहें. स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा है कि खूब पानी पिये और तरल पदार्थों का सेवन करें.
बताया जा रहा है कि सुंदरनगर थाना क्षेत्र के हाड़तोपा में अज्ञात 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लू से मौत हो गई है. वहीं, जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के मुर्गागुट्टू में पैदल जा रही 30 वर्षीय महिला अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गई. इसके बाद उसकी मौत हो गई. दोनों महिलाओं की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस शव को एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस मे रखा है. पुलिस ने बताया कि लू की वजह से दोनों महिलाओं की मौत हुई है.