जमशेदपुर: लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता ने उत्साह के साथ अपना मतदान किया है. चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्र पर की गई नई व्यवस्था की मतदाताओं ने दिल खोलकर तारीफ की. वहीं, पहली बार मतदान करने पहुंची युवा मतदाता ने कहा कि वोट को लेकर काफी उत्साह था और वोट डालकर अच्छा लगा. जबकि 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति ने कहा कि अच्छी व्यवस्था है. वहीं, 110 वर्षीय वृद्धा ने भी मतदान किया.
जमशेदपुर में सुबह 6:30 बजे से मतदाता अपने-अपने बूथों पर कतारबद्ध होकर मतदान के लिए खड़े थे और बारी-बारी से मतदान किया. ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट की सुविधा मतदाताओं को खूब भाया. ऐसा पहली बार हुआ कि जिस प्रत्याशी को आप वोट देने के लिए ईवीएम का बटन दबा रहे थे, वीवीपैट आपके दवाए बटन का चुनाव चिन्ह प्रस्तुत कर रहा था जिससे मतदाताओं को संतुष्टि मिल रही थी कि उसका मत सही जगह पर जा रहा है.
बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा में 129 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए जिसमें रंग-बिरंगे गुब्बारे और कालीन बिछाकर मतदान केंद्र को सजाया गया था. खास बात यह रही कि सेल्फी प्वाइंट पहली बार मतदान केंद्र में देखने को मिला, जहां मतदाता वोट देने के बाद अपने मोबाइल में सेल्फी लेने में व्यस्त रहें.
कुछ मतदान केंद्रों पर बच्चों के खेलने के लिए अलग व्यवस्था की गई थी, जहां परिवार वाले बच्चों को छोड़कर मतदान कर रहे थे. तापमान में कमी होने के बावजूद कई जगहों पर कुछ संस्थाओं ने सरबत की व्यवस्था भी की थी, जिससे लोगों को राहत मिल रहा था. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर मतदान के दिन सभी मॉल और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा
जमशेदपुर लोकसभा में 25 महिला बूथ बनाए गए जो चर्चा का विषय बना रहा. जहां सिर्फ महिला मतदाता, महिला मतदान कर्मी और महिला सुरक्षा कर्मी देखने को मिला. वहीं, मतदान केंद्र में दिव्यांगों के लिए अलग व्यवस्था की गई थी और इस व्यवस्था के जरिए दिव्यांगों ने मतदान किया.
अच्छी सरकार और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए वोट दिया
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा मतदाता चंद्रिका ने बताया कि वह पहली बार वोट देकर काफी एक्साइटेड थी. उसने बताया कि अच्छी सरकार और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए उसने वोट दिया है. वहीं, 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति मतदान करने पहुंची और मतदान करने के बाद उनके चेहरे पर एक उत्साह था. उन्होंने बताया कि वोट दे दिए हैं और अच्छी व्यवस्था की गई है.
जबकि, जुगसलाई नया बाजार में रहने वाली 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान किया. उसके पड़ोसी उसे अपनी गोद में उठाकर मतदान केंद्र लेकर गए. बुजुर्ग महिला ने मतदान करने के बाद कहा कि उसने वोट दे दिया है. उम्र की शतक पार कर चुकी वृद्धा में मतदान को लेकर उत्त्साह दिखा.