ETV Bharat / state

IPL-13: 1.9 करोड़ में बिका झारखंड का विराट, चयन के बाद पहुंचा घर

आईपीएल के 13वें सीजन में जमशेदपुर के विराट सिंह को नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ में खरीदा है. जिसके बाद से ही विराट के परिवार में खुशी की लहर है. परिवार वाले विराट को जल्द इंडिया की जर्शी में देखना चाहते हैं.

Virat Singh of Jharkhand was bought by sunrisers hyderabad for 1.9 crore in the IPL
परिवार संग विराट
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 8:55 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के सोनारी का रहने वाला युवा क्रिकेटर विराट सिंह को आईपीएल 13 के नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. हैदराबाद ने विराट को 1.9 करोड़ में अपने नाम किया.

देखें स्पेशल स्टोरी

इसकी सूचना मिलते भी विराट के घर में खुशी का माहौल है. परिजन खुशी फुले नहीं समा रहें हैं. बता दें कि विराट तीन भाईयों में सबसे छोटा है. विराट का सबसे बड़ा भाई बिजनेसमैन है और उसके बाद विशाल भी किक्रेटर है, फिलहाल झारखंड टीम में स्टैंड बॉय में रखा गया है. विराट ने 12th तक की पढाई की है.

इंजीनियर बनाना चाहती थी मां
वहीं, विराट की मां रेणु सिंह ने बताया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उसका छोटा बेटा अब आईपीएल में भी खेलेगा. परिवार के लिए बहुत खुशखबरी की बात है. उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा थी कि विराट बड़ा होकर इंजीनियर बने, लेकिन विराट अपने मेहनत और लगन के बल पर यहां तक पहुंचा है. जिस तरह आईपीएल में इसका चयन हुआ है उसी प्रकार इंडिया भी खेलेगा.

ये भी देखें- दुमकाः जरमुंडी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुंवर ने दिया वोट

IPL में बहुत कुछ सीखेगा: भाई
वहीं, विराट की बड़े भाई विशाल सिंह का कहना है कि बहुत खुशी की बात है कि उसके छोटे भाई का चयन आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ है. उस टीम में विराट को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जिसके बारे में विराट ने सिर्फ सुना है और वहां उसके साथ खेलने का उसे मौका मिलेगा.

ये भी देखें- सारठ में मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह, लंबी कतार में खड़े लोग अपने बारी का कर रहे इंतजार

विराट की बहन ने कहा कि उसके परिवार में कुल पंद्रह बच्चे है. हमलोग को जैसे ही जानकारी मिली कि विराट का चयन आईपीएल के माध्यम से सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ है. हमलोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हमलोग सभी भाई-बहनों ने उसके स्वागत के बाद सरप्राईज देने का प्लान बनाया है. लंबे इंतजार के बाद पूरे परिवार को इतनी बड़ी खुशी मिली है, बस यही इच्छा है कि विराट अब इंडिया के लिए खेले.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के सोनारी का रहने वाला युवा क्रिकेटर विराट सिंह को आईपीएल 13 के नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. हैदराबाद ने विराट को 1.9 करोड़ में अपने नाम किया.

देखें स्पेशल स्टोरी

इसकी सूचना मिलते भी विराट के घर में खुशी का माहौल है. परिजन खुशी फुले नहीं समा रहें हैं. बता दें कि विराट तीन भाईयों में सबसे छोटा है. विराट का सबसे बड़ा भाई बिजनेसमैन है और उसके बाद विशाल भी किक्रेटर है, फिलहाल झारखंड टीम में स्टैंड बॉय में रखा गया है. विराट ने 12th तक की पढाई की है.

इंजीनियर बनाना चाहती थी मां
वहीं, विराट की मां रेणु सिंह ने बताया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उसका छोटा बेटा अब आईपीएल में भी खेलेगा. परिवार के लिए बहुत खुशखबरी की बात है. उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा थी कि विराट बड़ा होकर इंजीनियर बने, लेकिन विराट अपने मेहनत और लगन के बल पर यहां तक पहुंचा है. जिस तरह आईपीएल में इसका चयन हुआ है उसी प्रकार इंडिया भी खेलेगा.

ये भी देखें- दुमकाः जरमुंडी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुंवर ने दिया वोट

IPL में बहुत कुछ सीखेगा: भाई
वहीं, विराट की बड़े भाई विशाल सिंह का कहना है कि बहुत खुशी की बात है कि उसके छोटे भाई का चयन आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ है. उस टीम में विराट को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जिसके बारे में विराट ने सिर्फ सुना है और वहां उसके साथ खेलने का उसे मौका मिलेगा.

ये भी देखें- सारठ में मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह, लंबी कतार में खड़े लोग अपने बारी का कर रहे इंतजार

विराट की बहन ने कहा कि उसके परिवार में कुल पंद्रह बच्चे है. हमलोग को जैसे ही जानकारी मिली कि विराट का चयन आईपीएल के माध्यम से सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ है. हमलोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हमलोग सभी भाई-बहनों ने उसके स्वागत के बाद सरप्राईज देने का प्लान बनाया है. लंबे इंतजार के बाद पूरे परिवार को इतनी बड़ी खुशी मिली है, बस यही इच्छा है कि विराट अब इंडिया के लिए खेले.

Intro:जमशेदपुर ।
शहर का उभरता हुआ युवा किक्रेटर सोनारी के रहनेवाले विराट सिह का आई पी एल के नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे अधिक बोली एक करोड़ नब्बे लाख में खरीदा।इस सूचना के बाद विराट के घर मे खुशी का माहौल हैं ।मम्मी,पापा,फूफा उसके बाद सभी भाई -बहन खुशी फुले नही समा रहे है ।
विराट तीन भाईयों में सबसे छोटा हैं ।सबसे बड़ा भाई बिजनेस मैन है और उसके बाद विशाल सिंह है। विशाल भी किक्रेटर है और फिलहाल झारखंड टीम में स्टैंड बाय मे रखा गया है। सबसे छोटा विराट ट्वेल्थ पास है।।
इंजीनियर बने बेटा - विराट की मां
वही विराट की मा रेणु सिंह का कहना है कि उसे तो विश्वास ही नही हो रहा है कि उसके छोटे बेटा अब आई पी एल मे भी खेलेगा।इससे बङी खूशखबरी क्या हो सकती है ।एक मा बाप के लिए।उन्होंने हमारी इच्छा थी कि विराट बङा होकर इंजीनियर बने ।लेकिन विराट अपने मेहनत और लगन के बल पर इस जगह बना पाया हैं ।और जिस तरह आइ पी एल मे इसका चयन हुआ है उसी प्रकार इडिया खेले।


Body: वही विराट की बड़े भाई विशाल सिंह का कहना है कि बहुत खुशी की बात है कि उसके छोटे भाई का चयन आईपीएल के तहत सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ है उस टीम में विराट को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। क्योंकि उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं ।जिसके बारे में विराट ने सिर्फ सुना है और वहां उसके साथ खेलने का उसे मौका मिलेगा।
वही विराट का कहना है कि उसके परिवार मे पंद्रह बच्चे है ।हमलोग को जैसे ही जानकारी मिली कि विराट का चयन आई पी एल के माध्यम से सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ है हमलोगों का ख़ुशी का ठिकाना नही रहा है।इसलिए हमलोग सभी भाई-बहनों ने उसके स्वागत के बाद सरप्राईजेज देने का प्लान बनाया है। विराट का फूआ का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद पूरे परिवार को इतनी बड़ी खुशी मिली है बस यही इच्छा है कि विराट अप इंडिया के लिए खेलें।
बाईट - : रेनू सिंह विराट की मां
विशाल सिंह विराट के क्रिकेटर भाई
अंशु सिंह विराट की बहन
फूआ


Conclusion:m
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.