जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सरजामदा निदिर टोला में चार नाबालिगों को चोरी करने के मामले में ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया. ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम प्रधान इसका फैसला करेंगे. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से चारों नाबालिग को छुड़ाकर थाना ले आयी है.
पेट्रोल की चोरी करते थे नाबालिग
जानकारी अनुसार चारों बच्चे उसी क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो आये दिन मोटरसाइकिल से पेट्रोल की चोरी कर उसे बेच दिया करते थे. कई बार ग्रामीणों की ओर से बच्चों को समझाया गया. उनके परिजनों से शिकायत भी की गई, लेकिन चारों नाबालिग पेट्रोल की चोरी करते रहे.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण
ग्रामीणों ने पेड़ से बांधा
बुधवार की सुबह चारों नाबालिग एक घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल रहे थे, तभी एक ग्रामीण की नजर उन पर पड़ी, जिसे देख चारों भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने चारों को पकड़कर पेड़ से बांध दिया.
क्या कहती है पुलिस
मामले में परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि चारों नाबालिगों की ओर से पेट्रोल की चोरी की जाती थी, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ कर अपने कब्जे में रखा था. पुलिस ग्रामीणों से बच्चों को छुड़ाकर थाना ले जा रही है. मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.