जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव को लेकर कहीं जनता खुश है तो कहीं नाराजगी जाहिर की है. जिले के गोविंदपुर के रहने वाले गघड़ा पंचायत के लोगों ने इस बार सड़क नहीं बनने पर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
इस मामले को लेकर काफी संख्या में गांव की महिलाओं ने डीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए. वहीं, प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने डीसी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: दिग्गज नेताओं पर दांव लगाएगी कांग्रेस, जमशेदपुर सीट पर सबसे ज्यादा दावेदारी
ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा है कि इस क्षेत्र का विकास आज तक नहीं हो पाया है. यहां पर गदड़ा फुटबाल मैदान से लेकर तुपुडांग तक सड़क काफी दयनीय है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर मुख्यमंत्री तक कई सालों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जबतक सड़क का निर्माण नहीं होता है तबतक वोटिंग नहीं की जाएगी.