जमशेदपुर: जमशेदजी नौसरवान जी टाटा के सपनों का शहर जमशेदपुर और टाटा स्टील के 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. शताब्दी वर्ष पूरा होने पर 17 फरवरी को बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल होंगे.
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला प्रशासन और टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन के पदाधिकारियों ने बैठक की है. इस बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में उपराष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम पर चर्चा की गई है. इधर जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के पदाधिकारियों ने सुनारी एयरपोर्ट कार्यक्रम स्थल के साथ सेंटर फॉर एक्सीलेंस का निरीक्षण किया है.
ये भी देखें- फरियादियों से मिले सीएम हेमंत सोरेन, कहा- चिंता न करें हर समस्या का होगा निपटारा
बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 17 फरवरी सोमवार के दिन सुबह 10:30 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर हवाई मार्ग से आएंगे और सड़क मार्ग से बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे, जिसके उपरांत सेंटर फॉर एक्सीलेंस का भी भ्रमण करेंगे.
शताब्दी वर्ष समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ और भी कई वीवीआईपी शामिल होंगे. इस दौरान शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर उपराष्ट्रपति डाक टिकट भी जारी करेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया और कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. जिला उपायुक्त ने बताया कि उपराष्ट्रपति शहर में करीब 4 घंटे तक रहेंगे.
हीरो शताब्दी वर्ष पूरा होने पर उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन और टाटा स्टील के कर्मचारियों में उत्साह है. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि शताब्दी वर्ष पूरा होने पर टाटा स्टील के सभी कर्मचारियों और यूनियन के सभी सदस्यों को यादगार के लिए एक तोहफा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के साथ-साथ यूनियन का भी 100 वर्ष पूरा हो रहा है, ऐसे में उपराष्ट्रपति का आगमन एक गर्व वाली बात है.