ETV Bharat / state

Varsha Murder Case: एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने प्रेमिका की हत्या की, पहुंचा जेल - वर्षा हत्याकांड

जमशेदपुर पुलिस ने वर्षा हत्याकांड (Varsha Murder Case) का खुसाला कर दिया है. पीछा छुड़ाने के लिए एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने प्रेमिका की हत्या की (ASI killed girlfriend) थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Varsha murder case
Varsha murder case
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 5:19 PM IST

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र में बोरे में महिला का शव बरामद होने के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. सीटी एसपी ने बताया कि महिला के साथ साकची थाना के एएसआई का प्रेम प्रसंग था. उससे पीछा छुड़ाने के लिए एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने प्रेमिका की हत्या की (ASI killed girlfriend) थी.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: आपसी विवाद में भाभी ने ननद का किया मर्डर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत तार कम्पनी तालाब से प्लास्टिक के एक बोरी में बंद एक महिला का शव मिला था. शव की पहचान वर्षा पटेल के रूप में की गई थी. वर्षा हत्याकांड (Varsha Murder Case) का खुलासा सीटी एसपी ने कर दिया है. महिला बिस्टुपुर के साउथपार्क क्षेत्र की रहने वाली थी. 18 नवम्बर को वर्षा का शव पुलिस ने तालाब के पास सड़े गले अवस्था मे बोरे से बरामद किया था.

सीटी एसपी सुभाष चंद्र जाट

मामले का खुलासा करते हुए सीटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि मृतिका की बहन जया पटेल ने जानकारी दी थी कि 12 नवंबर की शाम उसकी बहन घर से निकली और अपने प्रेमी एएसआई धर्मेंद्र सिंह (ASI Dharmendra Singh) के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर गई थी, लेकिन वो वापस नहीं लौटी. इधर तालाब के पास शव बरामद होने पर जया पटेल ने वर्षा की पहचान की. जया के बयान पर पुलिस मामले की अनुशंधान में जुट गई.

Varsha murder case
जब्त सामान


उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान साकची थाने में पदस्थापित एएसआई धर्मेंद्र सिंह से पूछताछ की गई, जिसके बाद मामले की गुत्थी सुलझी. सीटी एसपी ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और महिला धर्मेंद्र पर पैसे देने का दवाब बनाती थी, जिससे तंग आकर धर्मेंद्र उससे पीछा छुड़ाने के लिए वर्षा की हत्या कर दी. जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur Police) ने हत्यारे धर्मेंद्र के पास से मृतिका वर्षा का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक के बोरे के समान दूसरा बोरा और घटना में इस्तेमाल किये गए मोटरसाइकल को भी जब्त किया है. आरोपी एएसआई धर्मेंद्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र में बोरे में महिला का शव बरामद होने के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. सीटी एसपी ने बताया कि महिला के साथ साकची थाना के एएसआई का प्रेम प्रसंग था. उससे पीछा छुड़ाने के लिए एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने प्रेमिका की हत्या की (ASI killed girlfriend) थी.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: आपसी विवाद में भाभी ने ननद का किया मर्डर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत तार कम्पनी तालाब से प्लास्टिक के एक बोरी में बंद एक महिला का शव मिला था. शव की पहचान वर्षा पटेल के रूप में की गई थी. वर्षा हत्याकांड (Varsha Murder Case) का खुलासा सीटी एसपी ने कर दिया है. महिला बिस्टुपुर के साउथपार्क क्षेत्र की रहने वाली थी. 18 नवम्बर को वर्षा का शव पुलिस ने तालाब के पास सड़े गले अवस्था मे बोरे से बरामद किया था.

सीटी एसपी सुभाष चंद्र जाट

मामले का खुलासा करते हुए सीटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि मृतिका की बहन जया पटेल ने जानकारी दी थी कि 12 नवंबर की शाम उसकी बहन घर से निकली और अपने प्रेमी एएसआई धर्मेंद्र सिंह (ASI Dharmendra Singh) के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर गई थी, लेकिन वो वापस नहीं लौटी. इधर तालाब के पास शव बरामद होने पर जया पटेल ने वर्षा की पहचान की. जया के बयान पर पुलिस मामले की अनुशंधान में जुट गई.

Varsha murder case
जब्त सामान


उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान साकची थाने में पदस्थापित एएसआई धर्मेंद्र सिंह से पूछताछ की गई, जिसके बाद मामले की गुत्थी सुलझी. सीटी एसपी ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और महिला धर्मेंद्र पर पैसे देने का दवाब बनाती थी, जिससे तंग आकर धर्मेंद्र उससे पीछा छुड़ाने के लिए वर्षा की हत्या कर दी. जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur Police) ने हत्यारे धर्मेंद्र के पास से मृतिका वर्षा का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक के बोरे के समान दूसरा बोरा और घटना में इस्तेमाल किये गए मोटरसाइकल को भी जब्त किया है. आरोपी एएसआई धर्मेंद्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.