जमशेदपुर: विधायक सरयू राय के बारीडीह स्थित कार्यलय में बुधवार शाम तीन अज्ञात लोगो ने तोड़फोड़ की. इस दौरान विरोध करने पर वहां मौजूद कार्यलय प्रभारी के साथ उनलोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया, साथ ही कार्यलय प्रभारी पर पिस्टल सटाकर जान से मारने की घमकी भी दी. घटना की सूचना पर विधायक सरयू राय कार्यलय पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार, विधायक सरयू राय छठ घाट निरीक्षण करने गए थे. निरीक्षण के बाद शाम करीब साढे चार बजे वो बारीडीह स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. वहां कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. इसके बाद वे वहां से निकल गए. करीब साढे पांच बजे कार्यलय प्रभारी अमित कुमार शर्मा जब कार्यलय बंद कर रहे थे. इसी दौरान तीन लड़के एक बाइक वहां पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे. जब अमित शर्मा ने इसका विरोध किया तो उनमें से एक लड़के ने उन पर तमाचा जड़ दिया.
इसके बाद अमित बचने के लिए दूसरे कमरे में भागा तो पीछे-पीछे तीनों लड़के कमरे में घुस गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. इस क्रम में उनके हाथ में चोट लगी है. इसके बाद एक लड़के ने पिस्टल निकाल कर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं तीनों ने कार्यलय के कंप्यूटर, टेबल और किचन में रखे समानों की तोड़फोड़ की. घटना की सूचना के बाद विधायक सरयू राय ऑफिस पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले का पुलिस जल्द खुलासा कर देगी.
इधर, घटना की सूचना पर डीएसपी पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.