जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में बहरागोड़ा प्रखंड के दरखुली मध्य विद्यालय के शिक्षक के बाइक की डिक्की से अज्ञात अपराधियों ने 1 लाख 1500 सौ रुपये लेकर चंपत हो गया. पैसे का उपयोग एमडीएम के लिए होना था.
जानकारी के अनुसार, बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बड़सोल थाना क्षेत्र के मानुषमुड़िया गांव में अज्ञात चोरों ने एक बाइक की डिक्की से 1 लाख 1500 सौ रुपया उड़ा लिए. यह रुपए मध्यान भोजन के लिए था, जिसे मध्य विद्यालय दरखुली के प्रधान शिक्षक तारा पद बंद की ओर से बांटा जाना था. प्रधान शिक्षक ने बताया कि वह बारागुड़ा के मोहनपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से राशि लेकर अपनी बाइक से मानस गुड़िया गांव पहुंचे, जहां एक दुकानदार से वह फुटकर की बात करने के लिए दुकान गए और जब वे लौटकर बाइक के पास पहुंचे तो बाइक की डिक्की से रुपए गायब थे.
इसे भी पढ़ें:- शिकंजे में 14 जुआरी, कार्रवाई के बाद भेजे गए जेल
घटना की सूचना मिलने पर बारसोई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच. पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें चोरी की घटना दिख रही है. फुटेज में एक हाफ पैंट और ब्लू रंग की टीशर्ट पहने युवक पैदल आता है और डिक्की तोड़कर पैसे निकाल लेता है. इसी बीच अपाचे बाइक से एक अन्य युवक हेलमेट पहने आता है. उसके बाद डिक्की तोड़ने वाला युवक बाइक पर बैठकर चाकुलिया की ओर फरार हो जाता है. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के थाना क्षेत्र में छापेमारी शुरू कर दी है.