जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम में कोरोना को लेकर प्रशासन सजग है. लोगों को इस दिशा में बड़े स्तर पर जागरुक भी किया जा रहा है. इसी क्रम में समाहरणलय परिसर के गेट में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोना योद्धाओं का बड़ा कट आउट लगाया गया है.
भारत माता के दस हाथों वाले कटआउट में कोरोना योद्धा के रूप में हर हाथ में महिला, पुरुष, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी समेत अन्य योद्धा का उल्लेख है.
ये भी देखें- कई बार हो चुके हैं क्वॉरेंटाइन, अब घर जाना है, प्रशासन कर रहा नजर अंदाज
इसके साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई है. कोरोना के प्रतीकात्मक चिन्ह बताते हुए कहा गया है कि अब डरो मत मेरे जाने का वक्त आ गया है. इस कटआउट को जिला मुख्यालय के सीढ़ी के पास रखा गया है.