जमशेदपुरः शहर के साकची थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोर साहिबगंज के रहने वाले वाले है और इनके पास से चोरी के 62 मोबाइल बरामद किए गए है.
पुलिस ने 62 मोबाइल किया जब्त
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र से पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के दो सरगना को चोरी के 62 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर में कपूर कुमार और दीपंकर घोष साहिबगंज तीनपहाड़ गैंग मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य है. मामले का खुलासा करते हुए एएसपी गौरव कुमार ने बताया है कि साकची क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवक को पकड़ा था, जिससे पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों साहिबगंज तीनपहाड़ गैंग मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य है. इनकी निशानदेही पर कुल 62 मोबाइल जब्त किए गए है.
एएसपी ने बताया है कि ये राज्य के बड़े शहरों रांची, धनबाद और जमशेदपुर में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. जब्त मोबाइल की कीमत लगभग 7 लाख है. उन्होंने बताया है कि पिछले 15 दिनों से ये चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे और चोरी के मोबाइल को साहिबगंज में बेचने का काम करते थे. इनके अनये साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एएसपी ने बताया है कि गिरफ्तार दोनों चोर जगह बदल बदल कर किराए के मकान में रह रहे थे. एएसपी ने लोगों से अपील की कि मकान किराया पर देने से पहले किरायेदार की जानकारी पुलिस को दे जिससे किसी घटना के बाद उसकी पहचान हो सके.