जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सुरज कुमार के निर्देश पर बुधवार को उत्पाद विभाग ने एनएच-33 के भिलाई पहाड़ी के पास स्थित JSBCLके गोदाम मे रखी गई करीब दो करोड़ रुपये की बीयर को नष्ट कर दिया. यह बीयर शहर की शराब की दुकानों और बार से जब्त की गई थी और इनकी अवधि खत्म हो गई थी.
जिले भर से संग्रह की गई 16 हजार पेटी एक्सपायर बीयर पर जेसीबी चलवाकर प्रशासन ने नष्ट करा दिया. इस दौरान जिले के उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त किए गए दण्डाधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-रांची से पीएलएफआई के 10 नक्सली गिरफ्तार, एरिया कमांडर आरोपियों से कमीशन पर कराता था अपराध
मिली जानकारी अनुसार लॉक डाउन के दौरान कई दुकान पर बीयर की बिक्री नहीं हो पाई थी और इनकी इस्तेमाल करने की अवधि बीत गई थी. एक्सपायर हो चुकी इन बीयर का कोई इस्तेमाल न कर ले. इसको लेकर जिले के उपायुक्त के निर्देश पर विभाग की ओर से शहर के बार और दुकानों में छापेमारी कर इनको जब्त किया गया था. इसके बाद जिले के उपायुक्त के निर्देश पर एक्सपायरी बीयर को नष्ट करने का आदेश दिया गया था.