ETV Bharat / state

जमशेदपुर में दो बच्चों को लगा करंट का झटका, बेकार पड़े लोहे के पोल में करंट दौड़ने से हादसा - भाजपा नेता विकास सिंह

Two children got electrocuted in Jamshedpur. जमशेदपुर में दो बच्चों को करंट लग गया. गनीमत रही कि घटना में दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए, वरना बड़ी घटना हो सकती थी. लोहे के पोल में करंट दौड़ रहा था और बच्चे इस बात से अनजान थे. इसी क्रम में दोनों बच्चे लोहे के पोल के संपर्क में आ गए और दोनों बच्चों को करंट लग गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-December-2023/jh-eas-01-currant-laga-rc-jh10004_13122023103630_1312f_1702443990_29.jpg
Two Children Got Electrocuted In Jamshedpur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 5:33 PM IST

जमशेदपुर: मानगो शंकोसाई रोड नंबर एक के भीकू पथ पर दो बच्चों को करंट लग गया. जानकारी के अनुसार सीमेंट के बिजली पोल के ठीक बगल में एक लोहे का पोल कई दिनों से रखा है. उसी लोहे के पोल में करंट आ गया था. जिसके संपर्क में मोहल्ले के दो छोटे बच्चे प्रभात प्रमाणिक और नवीन प्रमाणिक आ गए. हालांकि करंट लगने के बाद दोनों बच्चों किसी तरह बच निकले. इस दौरान दोनों बच्चों को चोट भी आई है.

लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दीः जानकारी के अनुसार खंभे के बगल वाले मकान में लगे चापाकल में भी करंट आ रहा है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि कई साल पहले लोगों ने अपने खर्च पर लोहे का पोल लाया था और उसी पोल के सहारे बिजली का तार मोहल्ले में लेकर आए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद बिजली विभाग ने उसी स्थान पर सीमेंट का पोल लगा दिया, लेकिन पुराने लोहे के पोल को नहीं हटाया गया.

एक माह से बिजली पोल में आ रहा है करंटः लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से लोहे के पोल में लगातार बिजली का करंट आ रहा है. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत संबंधित विभाग को सैकड़ों बार की गई है, लेकिन विभाग मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहा है. मंगलवार की देर शाम मोहल्ले के दो छोटे बच्चों को बिजली का झटका लगा है. जिससे वे आंशिक रूप से घायल हो गए हैं.

लोहे का पोल अविलंब हटाने की मांगः जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि कोई बड़ी घटना ना हो जाए उससे पूर्व लोहे का पोल को अविलंब हटाएं. उपयोगहीन हो चुके लोहे के पोल से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.

जमशेदपुर: मानगो शंकोसाई रोड नंबर एक के भीकू पथ पर दो बच्चों को करंट लग गया. जानकारी के अनुसार सीमेंट के बिजली पोल के ठीक बगल में एक लोहे का पोल कई दिनों से रखा है. उसी लोहे के पोल में करंट आ गया था. जिसके संपर्क में मोहल्ले के दो छोटे बच्चे प्रभात प्रमाणिक और नवीन प्रमाणिक आ गए. हालांकि करंट लगने के बाद दोनों बच्चों किसी तरह बच निकले. इस दौरान दोनों बच्चों को चोट भी आई है.

लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दीः जानकारी के अनुसार खंभे के बगल वाले मकान में लगे चापाकल में भी करंट आ रहा है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि कई साल पहले लोगों ने अपने खर्च पर लोहे का पोल लाया था और उसी पोल के सहारे बिजली का तार मोहल्ले में लेकर आए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद बिजली विभाग ने उसी स्थान पर सीमेंट का पोल लगा दिया, लेकिन पुराने लोहे के पोल को नहीं हटाया गया.

एक माह से बिजली पोल में आ रहा है करंटः लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से लोहे के पोल में लगातार बिजली का करंट आ रहा है. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत संबंधित विभाग को सैकड़ों बार की गई है, लेकिन विभाग मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहा है. मंगलवार की देर शाम मोहल्ले के दो छोटे बच्चों को बिजली का झटका लगा है. जिससे वे आंशिक रूप से घायल हो गए हैं.

लोहे का पोल अविलंब हटाने की मांगः जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि कोई बड़ी घटना ना हो जाए उससे पूर्व लोहे का पोल को अविलंब हटाएं. उपयोगहीन हो चुके लोहे के पोल से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के इस स्कूल के बच्चों को दौड़ लगाने पर मिलता है अंडा! जानिए क्या है पूरा माजरा

जीएसटी गबन के मामले में जमशेदपुर का लोहा कारोबारी गिरफ्तार, डीजीजीआई ने की कार्रवाई

जमशेदुपर में फायरिंगः एक शख्स ने खुद के घर पर चलाई गोली, जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.