जमशेदपुर: मोहरदा जलापूर्ति योजना में बिजली के कारण बार बार परेशानी हो रही हैं. जिससे सरयू राय के विधानसभा में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. इस सबंध में उन्होंने जुस्को के अधिकारीयों से बातचीत की तो जानकारी मिली है कि बिजली के कारण यहां के पंप में खराब आ जाती है. इसलिए मोहरदा जलापूर्ति योजना के लिए जुस्को के बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया है.
जुस्को ने उन्हें जानकारी दी है कि उन्हें बिजली आर्पूति करने में कोई परेशानी नहीं हैं. बशर्ते झारखंड सरकार के विद्युत विभाग उन्हें एनओसी दे दे. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए संबंधित विभाग के प्रस्ताव रख कर जल्द से जल्द एनओसी की मांग करेंगे ताकि यहां से पानी की सप्लाई ठीक ढंग से हो सके और पानी की समस्या से निजात मिल सके.
ये भी देखें- स्ट्रीट आर्ट से कोविड 19 को लेकर संदेश देने में जुटे कलाकार, लोग कर रहे प्रशंसा
वहीं, उन्होंने इस योजना का तीन चार वर्षों से कार्य कर रहे ठेकेदारों को चेताया कि वे राजनीति न करें और काम कैसे हो उस पर ध्यान दे ताकि कार्य जल्द से जल्द हो और ज्यादा से ज्यादा इस जलापूर्ति का लाभ ले सके. अगर वे राजनितिक करने से बाज नहीं आएंगे तो उन्हें काम करने से हटा दिया जाएगा.