ETV Bharat / state

मार्च-अप्रैल में बढ़ सकती है बिहार जाने वाले यात्रियों की परेशानी, कई ट्रेन रद्द - दानापुर रेलमंडल में यात्री मॉडलिंग का कार्य

जमशेदपुर से बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि दानापुर मंडल के स्टेशन में यार्ड री मॉडलिंग का काम किया जाएगा, जो 2 अप्रैल तक चलेगा. इसे लेकर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Travelers going from Jamshedpur to Bihar in March and April will face trouble
मार्च-अप्रैल में बिहार जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 12:25 PM IST

जमशेदपुर: टाटानगर के यात्रियों की परेशानी खत्म होती नजर नहीं आ रही है, यहां से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के बाद अब बिहार जाने वाली यात्रियों को भी इंटरलॉकिंग के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि मार्च महिना में टाटा से छपरा जाने वाली टाटा -छपरा -टाटा और बिलासपुर -पटना- बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दोनों तरफ से रद्द कर दिया है.

देखें पूरी खबर

इसके अलावा टाटा- दानापुर को रिशिडयूल किया गया है. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी गई है. रेलवे के अधिसूचना के अनुसार दानापुर मंडल के स्टेशन में यार्ड री मॉडलिंग का काम किया जाएगा, जो 2 अप्रैल तक चलेगा. इसके अलावा उत्तर रेलवे में होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए संतरागाछी-आनंद विहार-संतरागाछीको भी रद्द करने का फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर DTO ऑफिस में सुबह से ही लोगों का लगता है हुजूम, MVA को लेकर सजग है जनता

रीशेड्यूज होने वाली ट्रेन

  • टाटा- दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18183 अप को टाटानगर से सुबह 8:15 की जगह दिन के 11:15 में खोला जाएगा यह 20 मार्च से लेकर 2 मार्च तक प्रभावी रहेगा.

रद्द होने वाली ट्रेन

  • टाटानगर से खुलने वाली 18181 अप टाटानगर-छपरा एक्सप्रेस 19 मार्च से 2 अप्रैल तक टाटानगर से रद्द रहेगी.
  • छपरा से प्रस्थान करने वाली 18182 डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस 19 मार्च से 2 अप्रैल तक छपरा से रद्द रहेगी.
  • विलासपुर से खुलनेवाली 22843 बिलासपुर- पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस बिलासपुर से 20 मार्च और 27 मार्च को रद्द रहेगी.
  • पटना से खुलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 मार्च और 28 मार्च को पटना से रद्द रहेगी.
  • 22857 संतरागाछी-आनंद विहार वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस संतरागाछी से 2 मार्च और 30 मार्च को रद्द रहेगी.
  • 22858 आनंद विहार-संतरागाछी वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 मार्च और 31 मार्च को आनंद विहार से रद्द रहेगी.

जमशेदपुर: टाटानगर के यात्रियों की परेशानी खत्म होती नजर नहीं आ रही है, यहां से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के बाद अब बिहार जाने वाली यात्रियों को भी इंटरलॉकिंग के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि मार्च महिना में टाटा से छपरा जाने वाली टाटा -छपरा -टाटा और बिलासपुर -पटना- बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दोनों तरफ से रद्द कर दिया है.

देखें पूरी खबर

इसके अलावा टाटा- दानापुर को रिशिडयूल किया गया है. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी गई है. रेलवे के अधिसूचना के अनुसार दानापुर मंडल के स्टेशन में यार्ड री मॉडलिंग का काम किया जाएगा, जो 2 अप्रैल तक चलेगा. इसके अलावा उत्तर रेलवे में होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए संतरागाछी-आनंद विहार-संतरागाछीको भी रद्द करने का फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर DTO ऑफिस में सुबह से ही लोगों का लगता है हुजूम, MVA को लेकर सजग है जनता

रीशेड्यूज होने वाली ट्रेन

  • टाटा- दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18183 अप को टाटानगर से सुबह 8:15 की जगह दिन के 11:15 में खोला जाएगा यह 20 मार्च से लेकर 2 मार्च तक प्रभावी रहेगा.

रद्द होने वाली ट्रेन

  • टाटानगर से खुलने वाली 18181 अप टाटानगर-छपरा एक्सप्रेस 19 मार्च से 2 अप्रैल तक टाटानगर से रद्द रहेगी.
  • छपरा से प्रस्थान करने वाली 18182 डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस 19 मार्च से 2 अप्रैल तक छपरा से रद्द रहेगी.
  • विलासपुर से खुलनेवाली 22843 बिलासपुर- पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस बिलासपुर से 20 मार्च और 27 मार्च को रद्द रहेगी.
  • पटना से खुलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 मार्च और 28 मार्च को पटना से रद्द रहेगी.
  • 22857 संतरागाछी-आनंद विहार वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस संतरागाछी से 2 मार्च और 30 मार्च को रद्द रहेगी.
  • 22858 आनंद विहार-संतरागाछी वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 मार्च और 31 मार्च को आनंद विहार से रद्द रहेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.