ETV Bharat / state

जमशेदपुर: परिवहन सचिव ने मानगो बस स्टैंड का किया निरीक्षण, कई ड्राइवर और यात्रियों पर कार्रवाई

जमशेदपुर में राज्य सरकार के परिवहन सचिव रवि कुमार ने मानगो बस स्टैंड का निरीक्षण किया. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मानगो बस स्टैंड में जांच करते हुए कई बस ड्राइवर्स और यात्रियों के मास्क नहीं पहनने को लेकर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया.

Transport Secretary inspects Maango bus stand in jamshedpur
जमशेदपुर: परिवहन सचिव ने मानगो बस स्टैंड का किया निरीक्षण, कई ड्राइवर और यात्रियों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 1:48 PM IST

जमशेदपुर: रविवार को राज्य सरकार के परिवहन सचिव रवि कुमार ने मानगो बस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बस ड्राइवर और कई यात्रियों को मास्क नहीं पहनने पर ब्लैक लिस्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में शनिवार को मिले कोरोना के 873 नए संक्रमित, रांची में 472 नए मरीज की पुष्टि

इन वाहनों पर कार्रवाई

वाहन संख्या- JH 05 BS 9969

वाहन संख्या -WB 15 B 5850

वाहन संख्या -JH 09 AC 9969

वाहन संख्या -JH 05 BJ 7753

वाहन संख्या -JH 05 BM 9969

वाहन संख्या-JH05 BP 5540

वाहन संख्या -JH 02R 3390

गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बस संचालकों को खुद सावधानी बरतनी चाहिए. बिना मास्क एक भी यात्री नहीं बैठाने, बिना सेनेटाइजर के बस नहीं चलाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन मौजूद रहे.

जमशेदपुर: रविवार को राज्य सरकार के परिवहन सचिव रवि कुमार ने मानगो बस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बस ड्राइवर और कई यात्रियों को मास्क नहीं पहनने पर ब्लैक लिस्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में शनिवार को मिले कोरोना के 873 नए संक्रमित, रांची में 472 नए मरीज की पुष्टि

इन वाहनों पर कार्रवाई

वाहन संख्या- JH 05 BS 9969

वाहन संख्या -WB 15 B 5850

वाहन संख्या -JH 09 AC 9969

वाहन संख्या -JH 05 BJ 7753

वाहन संख्या -JH 05 BM 9969

वाहन संख्या-JH05 BP 5540

वाहन संख्या -JH 02R 3390

गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बस संचालकों को खुद सावधानी बरतनी चाहिए. बिना मास्क एक भी यात्री नहीं बैठाने, बिना सेनेटाइजर के बस नहीं चलाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.